Chhattisgarh News : लोकसभा चुनाव (Loksabha Eelction) के नतीजों के बाद राजनीतिक कटाक्ष और तीखे प्रहारों का दौर शुरू हो गया है. जुबानी जंग अब छत्तीसगढ़ के दो कद्दावर नेता वित्त मंत्री ओपी चौधरी (OP Chaudhary) और नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत (Charan das Mahant) के बीच चल रही है. ओपी चौधरी ने सोशल मीडिया पर चरणदास महंत का एक वीडियो पोस्ट कर लिखा है कि हां महंत जी मैं गवनियां हूं , गांव में पैदा हुआ हूं.
लोकसभा चुनाव हो गए और नतीजे भी आ गए. चुनाव में पार्टियों के नेताओं के बीच जंग तो चल रही थी, लेकिन अब छत्तीसगढ़ के दो बड़े नेताओं के बीच जुबानी जंग छिड़ी हुई है. जो प्रदेश में चर्चा का विषय बनी हुई है. इसकी शुरुआत होती है, राजनांदगांव की नामांकन रैली से. नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत (Charandas Mahant) ने राजनांदगांव में नामांकन रैली के दौरान पीएम मोदी के सिर पर ''लाठी'' मारने की बात कही थी. इसी पर करारा जबाव देते हुए वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि, चरणदास महंत ने कांग्रेस को निपटाने का काम किया है. महंत के षड्यंत्र से 3 कांग्रेस प्रत्याशियों पर ''लाठी'' चल गई है. महंत ने राजनांदगांव से भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) का कबाड़ा कर दिया है. ओपी के इस बयान के बाद
नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने कहा कि ओपी गांव के व्यक्ति हैं. लेकिन छत्तीसगढ़ी कहावत का अर्थ नहीं समझे पाए हैं. मेरा बयान किसी को हराने का नहीं था, मैंने उस पर माफी भी मांगी थी. मैं अब भी कहता हूं, मोदी के खिलाफ भूपेश मजबूती से लड़ सकते हैं. मेरे बयान को गलत ढंग से नहीं लिया जाना चाहिए.
ये भी पढ़ें मेरा क्या कसूर था मां ? दुधमुंहे बच्चे को सौतेली मां ने पटक-पटक कर मार डाला...
ओपी ने किया पलटवार
चरणदास महंत के इस बयान के वीडियो को ओपी चौधरी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया और लिखा है कि हां, महंत जी मैं गंवइया हूं…गांव में पैदा हुआ, गांव में पला बढ़ा. मुझे तो गांव और छत्तीसगढ़ की माटी से प्यार है. आप भले गांव वालों के प्रति हीन भावना रखते हों, उन्हें गंवइहा कहकर अपमानित करते हों…लेकिन मुझे तो गांव का होने पर गर्व है. आपको शायद पता ही होगा छत्तीसगढ़ और भारत भी गांवों में ही बसता है और मेरी तरह हर छत्तीसगढ़िया को गांव पर गर्व है.
ये भी पढ़ें Chhattisgarh : बजरंग दल कार्यकर्ताओं की रहस्यमयी मौत की जांच करेगी SIT, सरकार ने इसलिए लिया फैसला