Lok Sabha Elections Phase 2 Voter Turnout: तीन सीटों पर पड़े कुल 72.1% वोट, 2019 से इतने परसेंट कम रहा आंकड़ा

Lok Sabha Elections 2024 Phase 2 Voting: 26 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान सफलतापूर्वक संपन्न हुआ. प्रदेश की तीन सीटों पर शाम पांच बजे तक मतदान का कुल आंकड़ा 72.1% रहा.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Lok Sabha Elections 2024

Indian General Elections 2024 Voting: पूरे देश में 26 अप्रैल को आम चुनाव (India general elections 2024) के दूसरे चरण का मतदान संपन्न हुआ. लोकसभा के कुल सात में से दो चरणों के मतदान (Lok Sabha Election 2024) पूरा होने के बाद छत्तीसगढ़ में 11 में से कुल चार लोकसभा सीटों (Chhattisgarh Lok Sabha Voting) पर मतदान पूरे हो चुके हैं. 26 अप्रैल को प्रदेश के राजनांदगांव (Rajnandgaon), महासमुंद (Mahasamund) और कांकेर लोकसभा सीटों (Kanker Lok Sabha Seat) पर चुनाव हुआ. जहां कांकेर में 73.50%, महासमुंद में 71.13% और राजनांदगांव में 71.87% मतदान हुए. सभी को मिलाकर मतदान का आंकड़ा 72.1% रहा.

2019 से इतने प्रतिशत कम रहा मतदान

छत्तीसगढ़ के सभी 11 लोकसभा सीटों में से तीन सीटों पर शुक्रवार को लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान पूरा हुआ. इसमें मतदान का आंकड़ा 72.1% रहा. जबकि, 2019 में दूसरे चरण का आंकड़ा यहां 75.1% था. इस चुनाव के मतदान में तीन परसेंट की गिरावट देखने को मिली.

Advertisement

राजनांदगांव में मतदान के आंकड़े

छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव लोकसभा सीट पर मतदाताओं की कुल संख्या 18,68,021 है, जो दूसरे चरण के मतदान वाले तीनों सीटों में से सबसे ज्यादा है. इसमें से महिला मतदाताओं की संख्या  9,38,334 हैं और पुरुष मतदाताओं की संख्या 9,29,679 हैं. यहां लोकसभा चुनाव 2024 में शाम 5 बजे तक 71.87% मतदान हुए, जबकि 2019 लोकसभा चुनाव में मतदान का प्रतिशत 76.20% था. यहां वोट प्रतिशत में गिरावट देखने को मिली है.

Advertisement

महासमुंद में मतदान के आंकड़े

महासमुंद लोकसभा सीट पर मतदाताओं की कुल संख्या 7,62,477 हैं, जिसमें से महिला मतदाता 8,95,773 और पुरुष मतदाता 8,66,670 हैं. यहां इस लोकसभा में मतदान का प्रतिशत 71.13% रहा, जबकि पिछले चुनाव में यह आंकड़ा 74.65% था. यहां भी गिरावट दिखी.

Advertisement

कांकेर में मतदान के आंकड़े

नक्सल प्रभावित क्षेत्र कांकेर में मतदाताओं की कुल संख्या 16,54,440 हैं, जिसमें से महिला मतदाताओं की संख्या 8,45,421 हैं और पुरुष मतदाताओं की संख्या 8,09,001 हैं. यहां इस बार दूसरे चरण में सबसे अधिक मतदान हुए, जो शाम पांच बजे तक 73.50% था. हालांकि,  यहां के आंकड़े भी 2019 की तुलना में कम रहे, जहां पिछले चुनाव में कुल 74.42% मतदान हुए थे.

ये भी पढे़ं  :- विष्णु अवतार से PM Modi की तुलना को लेकर छत्तीसगढ़ के पूर्व डिप्टी सीएम ने कहा- ये अति है

ये भी पढे़ं  :- खजुराहो-सूरत जैसा न हो जाए खेला ! इसलिए कांग्रेस ने BJP के सामने बदली रणनीति, जानिए इनकी राजनीति?