Lok Sabha Election Results Live : लोकसभा चुनाव की मतगणना (Lok Sabha Election Results) में कुछ राज्यों में BJP को झटका लगने के बाद छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय (Vishnu Dev Sai) ने कहा कि ऐसा लगता है कि विपक्षी 'इंडिया' गठबंधन के झूठ ने कुछ हद तक असर किया है. साय ने कहा कि मतगणना अभी जारी है और NDA स्पष्ट बहुमत के साथ सरकार बनाएगा. उन्होंने कहा कि BJP और NDA ने कुछ राज्यों में अच्छा प्रदर्शन किया है जबकि कुछ अन्य में खराब प्रदर्शन किया है. मुख्यमंत्री ने छत्तीसगढ़ की जनता का पार्टी को आशीर्वाद देने के लिए आभार भी व्यक्त किया. साय ने यह भी विश्वास जताया कि नरेन्द्र मोदी लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे. उन्होंने कहा कि इसमें कोई संदेह नहीं है.
विष्णु देव साय
पार्टी राज्य की 11 लोकसभा सीट में से 10 पर आगे
देश में पार्टी के प्रदर्शन के बारे में पूछे जाने पर साय ने कहा, ''मतगणना अभी जारी है और कई दौर बाकी हैं. हम अपने नारे (BJP के नारे अबकी बार, 400 पार) के करीब हैं. कुछ राज्यों में हमारा प्रदर्शन अच्छा है जबकि कुछ अन्य में खराब रहा है. BJP और NDA ने आंध्र प्रदेश, ओडिशा और तेलंगाना में अच्छा प्रदर्शन किया है. '' विपक्षी 'इंडिया' गठबंधन पर निशाना साधते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, ''इंडिया गठबंधन ने झूठ का सहारा लिया, जैसे आरक्षण खत्म हो जाएगा, संविधान बदल दिया जाएगा. मुझे लगता है कि उनके झूठ ने थोड़ा असर किया है. हालांकि मतगणना अभी भी जारी है और NDA स्पष्ट बहुमत के साथ सरकार बनाएगी. ''
ये भी पढ़ें :
"संविधान को फाड़ कर... ", MP में राहुल गांधी ने भरी चुनावी हुंकार, BJP पर जमकर साधा निशान
अब की बार 150 सीटों पर सिमट जाएगी BJP, छत्तीसगढ़ में वोटिंग के बाद कांग्रेस का बड़ा दावा