Chhattisgarh: कांग्रेस की जीत के लिए चढ़ाई 108 मीटर की चुनरी, BJP विधायक ने कहा "अब भगवान भी कांग्रेसियों की नहीं सुनेंगे"

Chhattisgarh: वहीं कांग्रेस के पूर्व विधायक के बयान पर प्रेमनगर विधायक भूलन सिंह मरावी ने पलटवार करते हुए कहा कि जनता देश और प्रदेश भाजपा के द्वारा किए गए काम को देख रही है. यही वजह है कि पिछले 10 साल से केंद्र में भाजपा की सरकार है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Election 2024: बीजेपी और कांग्रेस के नेताओं ने किया एक-दूसरे पर वार

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) के पहले चरण की वोटिंग (Voting) 19 अप्रैल को होनी  है. कांग्रेस (Congress) और भाजपा (BJP) सहित देश की अन्य राजनीतिक पार्टियां (Political Party) अपना पूरा जोर लगा रही हैं. चुनावी प्रचार के दौर के बीच एक-दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप का दौर भी चल रहा है. दोनों पार्टियों के नेता एक-दूसरे पर जमकर वार कर रहे हैं.

राजनीति में हो गई भगवान की एंट्री

अब दोनों ही राजनीतिक पार्टियों की लड़ाई में भगवान की इंट्री भी हो गई है. दरअसल कांग्रेस से भटगांव विधानसभा के पूर्व विधायक पारसनाथ राजवाड़े ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ सूरजपुर के कुदरगढ़ देवी धाम में 108 मीटर का चुनरी चढ़ाई. और इसके बाद उन्होंने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत समझ से परे है. ऐसी स्थिति लोकसभा में ना हो इसलिए उन्होंने माता रानी के दरबार में अर्जी लगाई है कि इस चुनाव में कांग्रेस की जीत हो.

Advertisement

ये भी पढ़ें Chhattisgarh: कोयले की खदान धंसने से दो युवकों की मौत, इस तरह से एक की बची जान ... वन विभाग पर सवाल?

Advertisement

अब नहीं सुनेंगे भगवान कांग्रेसियों की

अब बारी बीजेपी की थी. कांग्रेस के पूर्व विधायक के बयान पर प्रेमनगर विधायक भूलन सिंह मरावी ने पलटवार करते हुए कहा कि जनता देश और प्रदेश भाजपा के द्वारा किए गए काम को देख रही है. यही वजह है कि पिछले 10 साल से केंद्र में भाजपा की सरकार है. इसलिए इस बार भी केंद्र में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा 400 से ज्यादा सीटों पर जीतकर जीत की हैट्रिक लगाएगी. उन्होंने कहा कि अब भगवान भी कांग्रेसियों की नहीं सुनने वाले हैं. अब देखना दिलचस्प होगा की राजनीति के इस अखाड़े में भगवान की एंट्री से किसको लाभ मिलता है. इसका जवाब तो 4 जून को ही सामने आ पाएगा.

Advertisement

ये भी पढ़ें Israel vs Iran: ईरान ने इजरायल पर दागे दर्जनों मिसाइल और ड्रोन, बचाव में उतरा अमेरिका, ईरानी हमले को रास्ते में ही किया नाकाम

Topics mentioned in this article