CG News: 20 हजार रुपये बचे थे लोन के, वसूली के लिए बुजुर्ग पर बनाया गया दबाव, तनाव में आकर ऐसे दे दी जान

Ambikapur News: वसूली के दबाव में ग्रामीण बुजुर्ग ने कीटनाशक दवा खाकर आत्महत्या कर ली. जानकारी के अनुसार, बुजुर्ग ने अपनी पत्नी के नाम पर लोन ले रखा था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
मामले की जांच कर रही है पुलिस

Suicide Crime: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के अंबिकापुर (Ambikapur) नगर निगम क्षेत्र से लगे ग्राम डिगमा में एक फाइनेंस कंपनी (Finance Company) के एजेंटों की लोन वसूली के दबाव से परेशान होकर ग्रामीण बुजुर्ग ने घर में रखा किटनाशक दवा खा लिया और खुद की जान ले ली. इलाज के लिए उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया. यहां इलाज के दौरान ही उसकी मौत हो गई. शहर के गांधी नगर थाना पुलिस इस मामले में आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज कर जांच कर रही है. 

कई महीनों से चुका नहीं पाया था लोन

अंबिकापुर निगम क्षेत्र की सीमा से लगे ग्राम डिगमा निवासी मृतक घरभरन बरगाह ने पत्नी गजमनिया के नाम पर IDFC फर्स्ट बैंक, माइक्रो फाइनेंस कंपनी से लोन लिया था. वह कुछ महीनों से बैंक का लोन नहीं चुका पा रहा था. जिसके कारण फाइनेंस कंपनी के वसूली एजेंट घरभरन पर लोन वापसी करने का दबाव बना रहे थे. बताया गया कि लोन राशि लगभग 20 हजार रुपये के आसपास बची हुई थी. जिसके भुगतान के लिए माइक्रो फाइनेंस कंपनी के एजेंट लगातार दबाव बनाते हुए उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहे थे. 

Advertisement

हर दिन घर पहुंच रहे थे एजेंट

मामले के बारे में घरभरन के पुत्र आकाश ने बताया कि लोन वापसी का दबाव बनाने के कारण उसके पिता काफी परेशान थे. फाइनेंस कंपनी एजेंट रोज घर पहुंच रहे थे. ऐसे में उसके पिता ने कुछ पैसा उधारी लेकर फाइनेंस कंपनी को दिया था. नोटिस आने के बाद वह समूह का पैसा जमा करने के दबाव में शराब के साथ जहर मिलाकर पी गए.

Advertisement

ये भी पढ़ें :- 2 रिश्तेदारों ने लिया 85 लाख का लोन ! शातिर दिमाग नहीं आया काम, अब पुलिस ने पकड़ा

Advertisement

गहराई से जांच कर रही पुलिस

गांधीनगर थाना प्रभारी प्रदीप जायसवाल ने मामले को लेकर बताया कि घरभरन के जहर सेवन से मौत की सूचना पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में ले लिया है. परिजनों ने जो आरोप लगाया है, पुलिस उसकी गहराई से जांच कर रही है. 

ये भी पढ़ें :- MP News: पीएम मोदी के जन्मदिन पर माधव नेशनल पार्क में गूंजी किलकारी, मादा टाइगर ने दिया अपने शावक को जन्म

Topics mentioned in this article