Kawasi Lakhma produced in court: छत्तीसगढ़ के पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा की आज ED की रिमांड खत्म हो रही है. ऐसे में ED मंगलवार को कवासी को विशेष कोर्ट में पेश करेगी. जानकारी के अनुसार, 7 दिनों तक चली पूछताछ में ED को कई अहम जानकारी हाथ लगी है, जिनके आधार पर शराब घोटाले में आगे बड़ी कार्यवाही की संभावना जताई जा रही है.
जानें क्यों किया गया कवासी लखमा को गिरफ्तार
ED ने लखमा को 15 जनवरी 2025 को पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया था. इससे पहले 28 दिसंबर 2024 को ईडी ने लखमा और उनके करीबियों के घरों पर छापेमारी की थी. 3 और 9 जनवरी को भी लखमा से पूछताछ की गई थी. इसके बाद 15 जनवरी को पूछताछ के दौरान उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था. 21 जनवरी तक उन्हें रिमांड पर भेजा गया था और आज रिमांड खत्म हो रही है. ऐसे में ईडी फिर से उन्हें विशेष अदालत में पेश करेगी.
तीन साल में कवासी लखमा को मिलते थे 72 करोड़ !
लखमा की गिरफ्तारी 2161 करोड़ रुपये के कथित शराब घोटाले में हुई है. ED के अनुसार, लखमा को हर महीने शराब घोटाले के सिंडिकेट से दो करोड़ मिलते थे. यानी कि तीन साल में कवासी लखमा को सिंडिकेट से 72 करोड़ मिलते थे.
बता दें कि शराब घोटाला साल 2019 से 2022 के बीच हुआ था, जब भूपेश बघेल की सरकार सत्ता में थी. उस समय कवासी लखमा राज्य के आबकारी मंत्री थे. ईडी का आरोप है कि लखमा ने शराब घोटाले से अर्जित अपराध की आय से बड़ी रकम मासिक रूप से प्राप्त की थी.
ये भी पढ़े: मुकेश चंद्राकर हत्याकांड मामला: सुरेश चंद्राकर समेत 4 आरोपियों की रिमांड खत्म, आज कोर्ट में किया जाएगा पेश
ये भी पढ़े: MP के पीएम श्री कॉलेज से हटाए जाएंगे अतिथि शिक्षक! उच्च शिक्षा विभाग ने जारी किए आदेश, जानें पूरा मामला