Jhumka Water Festival Preparations : छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले में झुमका बांध पर्यटन स्थल पर 1 और 2 फरवरी को होने वाले जल महोत्सव की तैयारी चल रही है. महोत्सव को लेकर पर्यटन स्थल पर सभी इंतजाम किए जा रहे हैं. लगातार दूसरे साल जल महोत्सव मनाए जाने का निर्णय जिला प्रशासन ने लिया है. फिश एक्वेरियम के पास पार्क में बने स्टेज पर कार्यक्रम के लिए छोटा डोम तैयार किया जा रहा है. स्टेज के सामने के हिस्से का निर्माण कार्य भी शुरू हो गया है. झुमका तट का आकर्षक श्रृंगार भी किया जाएगा. जो पर्यटकों के रोमांच को और बढ़ाएगी.
कलेक्टर ने अफसरों की ली बैठक
कलेक्टर विनय कुमार लंगेह ने जिले के विभागीय अधिकारियों की बैठक लेकर जल्द से जल्द तैयारी पूरी करने के निर्देश दिए हैं. इस साल जल महोत्सव का आकर्षण पिछले साल से भी अधिक होगा. दिन के वक्त यहां बोटिंग समेत आईलैंड की सैर के लिए लोगों की भीड़ रहेगी. वहीं रात के वक्त संगीत कार्यक्रम का आयोजन होगा. जिसमें बॉलीवुड कलाकार शामिल होंगे. हालांकि पार्क स्थल में जहां डोम बनाया जा रहा है, वहां अधिक भीड़ नहीं हो पाएगी. जगह कम होने के कारण भीड़ बढ़ने से समस्या भी हो सकती है. पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को मंच सज्जा, रैंप का कार्य समय पर करने के लिए कहा है. कार्यक्रम स्थल पर यातायात व्यवस्था के लिए एएसपी को जिम्मेदारी दी गई है. जल महोत्सव में स्थानीय कलाकारों के साथ स्कूली छात्र-छात्राओं के प्रतिभा को मंच दिया जाएगा. राष्ट्रीय स्तर के कलाकारों को भी आमंत्रित किया जा सकता है. दो दिवसीय आयोजन 1 व 2 फरवरी को सुबह 11 बजे से रात 8 बजे तक चलेगा.
हर दिन 200 से ज्यादा सैलानी पहुंच रहे
जल महोत्सव की शुरुआत से पहले ही झुमका में लोगों का आना-जाना शुरू हो गया है. यहां रोजाना 200 से ज्यादा सैलानी बांध तट का आनंद ले रहे हैं. पार्किंग व अन्य जगह भी सुरक्षा को लेकर भी तैयारी चल रही है. विभिन्न स्टॉल व विविध गतिविधियों को लेकर योजना बनाई जा रही है. मनोरंजन के लिए बोट भी बढ़ाए जाएंगे. वहीं आईलैंड तक का सफर रोमांच से भरा हो इसके भी खास इंतजाम किए जाएंगे. झुमका में जोर शोर से तैयारी चल रही है. महोत्सव को लेकर कलेक्टर विनय कुमार लंगेह व SP त्रिलोक बंसल ने जिला व पुलिस प्रशासन को जल्द से जल्द तैयारी पूरी करने के निर्देश दिए हैं. महोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रम सहित गीत, नृत्य, पेंटिंग आदि कलाओं की प्रतियोगिता का आयोजन भी किए जाएंगे.
आईलैंड तक का सफर रोमांच से भरपूर
बैकुंठपुर के झुमका बांध में जल्द ही शिकारा व हाउस बोट की सुविधा पर्यटकों को मिलेगी. कोरिया जिला प्रशासन व पर्यटन विभाग ने झुमका को पर्यटन के रूप में विकसित करने की योजना तैयार की है. करीब 3 करोड़ से ये बोट लाए जाएंगे. झुमका बांध को पर्यटन के नक्शे में शामिल करने और यहां जरूरी सुविधाएं जुटाने छत्तीसगढ़ सरकार व जिला प्रशासन कोरिया काफी समय से प्रयास कर रहा है. झुमका में स्पीड बोट, जेट स्की की सुविधा है. वहीं बांध के तट को समुद्र बीज की तरह विकसित किया जा रहा है. यहां झुमका आईलैंड भी मुख्य आकर्षण है.
ये भी पढ़ें Petrol-Diesel Price: पेट्रोल-डीजल की कीमतें जारी, यहां जानें- मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ में ईंधन के ताजा दाम
पर्यटन स्थल से लोगों को जोड़ने का प्रयास
कलेक्टर विनय कुमार लंगेह ने महोत्सव को मनाने के पीछे पर्यावरण संरक्षण, जल का महत्व व प्राकृतिक संसाधनों के प्रति चेतना लाना मुख्य उद्देश्य बताया. उन्होंने कहा कि पर्यटन के रूप में उभरते कोरिया जिले के झुमका बांध से लोगों को जोड़ने के लिए यह आयोजन किया जा रहा है. कोरिया प्राकृतिक संसाधनों से परिपूर्ण है. जिले में पर्यटन स्थलों को बढ़ावा मिले इस उद्देश्य से भी यह आयोजन काफी महत्वपूर्ण है.
ये भी पढ़ें राष्ट्रीय बाल पुरस्कार 2024: MP के अवनीश और CG के अरमान को सम्मानित करेंगी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू