CG: वनरक्षक भर्ती प्रक्रिया में पहली बार हाईटेक तकनीक का उपयोग, ऐसे होगी मॉनिटरिंग

CG News: कोरिया जिले में वनरक्षक भर्ती प्रक्रिया में पहली बार हाईटेक तकनीक का उपयोग किया जा रहा है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के कोरिया में वन विभाग ने पहली बार वनरक्षकों की भर्ती प्रक्रिया में अत्याधुनिक तकनीक का उपयोग किया है. चरचा कॉलरी स्थित महाजन स्टेडियम में चल रही इस प्रक्रिया में शारीरिक नापजोख और फिजिकल टेस्ट को पूरी तरह से कम्प्यूटराइज्ड और सटीक बनाने के लिए हाईटेक मशीनरी लगाई गई है. 17 दिसंबर तक चलने वाली इस भर्ती प्रक्रिया में 12,000 से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है. पहले दिन 1,000 से ज्यादा  महिला-पुरुष अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया था. 

सेंसर और चिप से हर एक्टिविटी की मॉनिटरिंग

भर्ती प्रक्रिया के तहत अभ्यर्थियों की शारीरिक नापजोख और परीक्षण का कार्य हैदराबाद की टाइमिंग टेक्नोलॉजी कंपनी को सौंपा गया है.प्रवेश से लेकर फिजिकल टेस्ट तक हर प्रक्रिया में अत्याधुनिक तकनीक का उपयोग किया जा रहा है. ग्राउंड में 200 और 800 मीटर की दौड़ के लिए ट्रैक पर सेंसर और सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं.

Advertisement

दौड़ में शामिल अभ्यर्थियों के पैर में चिप लगाई जाती है, जिसे उनके रोल नंबर के अनुसार रजिस्टर किया जाता है. चिप के जरिए अभ्यर्थी का पूरा डेटा कंप्यूटर में रिकॉर्ड होता है. उनकी दौड़ का समय, लंबी कूद, और गोला फेंक जैसे परीक्षणों के तुरंत परिणाम तैयार किए जाते हैं.

Advertisement
इस प्रक्रिया के तहत कोरिया वनमंडल में 35, मनेंद्रगढ़ वनमंडल में 37, और गुरु घासीदास तमोर पिंगला टाइगर रिजर्व में 26 पदों पर भर्ती होनी है.

भर्ती प्रक्रिया में शामिल सभी अभ्यर्थियों की गतिविधियों की निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरों और अन्य तकनीकी उपकरणों का उपयोग किया जा रहा है.

Advertisement

ये भी पढ़ें 

प्रक्रिया की निगरानी हो रही है

कोरिया वनमंडल के एसडीओ अखिलेश मिश्रा ने बताया कि भर्ती प्रक्रिया को पारदर्शी और सटीक बनाने के लिए राज्य स्तर से हाइटेक तकनीक की व्यवस्था की गई है.कम्प्यूटराइज्ड सिस्टम,चिप और सेंसर तकनीक के उपयोग से अभ्यर्थियों के प्रदर्शन को तुरंत रिकॉर्ड और सत्यापित किया जा रहा है.भर्ती स्थल पर सुबह 5 बजे से वन विभाग के कर्मचारी और अधिकारी पूरी प्रक्रिया की निगरानी में जुटे हुए हैं.

ये भी पढ़ें बीजापुर के जंगल में गोलियों की तड़तड़ाहट, मुठभेड़ में दो नक्सली ढेर

Topics mentioned in this article