Chhattisgarh News: कोरबा ज़िले में अर्द्धनग्न हालत में पड़ा मिला युवक, पुलिस जुटी जांच में

कोरबा के एसईसीएल के गेवरा खदान के पास एक युवक अर्ध नग्न हालत में पड़ा हुआ मिला. युवक गंभीर रूप से झुलसा हुआ था. फिलहाल युवक का इलाज मेडिकल कॉलेज में चल रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
कोरबा।:

छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के कोरबा (Korba) में एसईसीएल के गेवरा खदान के पास एक युवक अर्ध नग्न हालत में पड़ा मिला. युवक गंभीर रूप से झुलसा हुआ था. वहां से गुजर रहे लोगों ने डायल 112 को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने उसे स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया. प्राथमिक इलाज के बाद युवक को मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया है.  जानकारी के मुताबिक, युवक 11 हजार वोल्ट करंट प्रवाहित ओएचई तार की चपेट में आने से झुलस गया है. बता दें कि ये मामला दीपका थाना क्षेत्र का है.

नहीं हो सकी युवक की पहचान

दरअसल,  एसईसीएल के गेवरा खदान में कोयला लदान के लिए निजी रेलवे साईडिंग बनाया गया है. जिसके करीब स्थित बंकर से खदान की ओर सड़क में लोगों की आवाजाही चल रही थी. इस दौरान कुछ लोगों की नजर रेलवे ट्रैक के समीप अर्धनग्न हालत में पड़े युवक पर गई. उन्होंने करीब जाकर देखा तो युवक बुरी तरह से झुलसा हुआ था. उसकी हालत गंभीर थी. जिसके बाद लोगों ने डायल 112 को सूचना दी. वहीं जानकारी मिलते ही आसपास से काफी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए. सूचना मिलने पर खदान के अधिकारी कर्मचारी भी मौके पर पहुंचे और युवक की जांच में जुट गई, लेकिन शिनाख्ती नहीं हो सकी.

Advertisement

ये भी पढ़े: CG Election 2023: बीजेपी कार्यकर्ताओं पर दर्ज हुआ मुकदमा, मारपीट और बलवा करने का है मामला

मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा युवक का इलाज

आखिरकार डायल 112 के माध्यम से गंभीर रूप से झुलसे युवक को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल दाखिल कराया गया, जहां से मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया. अस्पताल में युवक का नाम दिग्विजय उम्र 26 वर्ष दर्ज किया गया है. आशंका जताई जा रही है कि युवक दीपका थाना क्षेत्र के ही आसपास के किसी गांव का रहने वाला है और वो खदान की ओर आ रहा था और इसी दौरान न्यू रेलवे साइडिंग बंकर के करीब से गुजरे 20 फीट ऊंचे पोल में लगे 11 हजार वोल्ट करंट प्रवाहित ओएचई तार के चपेट में आ गया. जिससे झुलस गया. बहरहाल पुलिस युवक की पहचान करने में जुट गई है. 

Advertisement

ये भी पढ़े: Chhath Puja 2023: बिलासपुर में अरपा तट पर दिवाली सा नजारा, आकर्षक लाइट से रोशन हुआ घाट

Advertisement
Topics mentioned in this article