हंसी-मजाक का खूनी अंत: पत्नी से पड़ोसी को बात करते देख पति का चढ़ा पारा, डंडे से पीट-पीटकर ले ली जान

Korba Murder News: कोरबा में मामूली शक ने ली जान. पत्नी से हंसकर बात करने पर पति ने पड़ोसी की बेरहमी से हत्या कर दी. डॉग स्क्वाड 'बाघा' की मदद से पुलिस ने आरोपी को दबोचा. पूरी खबर पढ़ें.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Wife Dispute Murder in Korba: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले से एक ऐसी वारदात सामने आई है, जिसे सुनकर सभी अचरज में हैं. यहां महज एक मामूली शक और हंसी-मजाक ने ऐसा खूनी रूप अख्तियार किया कि एक हंसता-खेलता परिवार उजड़ गया. दरअसल करतला थाना क्षेत्र के ग्राम गनियारी में एक पति ने अपने ही पड़ोसी को सिर्फ इसलिए मौत के घाट उतार दिया क्योंकि वह उसकी पत्नी से हंसकर बात कर रहा था.

आंगन में मिली खून से लथपथ लाश

वारदात का पता तब चला जब मृतक नंद कुमार पटेल का शव आरोपी जयशंकर के घर की बाड़ी के पास लहूलुहान हालत में मिला. नंद कुमार के चेहरे और सिर पर गहरे जख्मों के निशान साफ बता रहे थे कि हमलावर ने उन पर  बेहद क्रूरता से वार किए थे. घटना की खबर फैलते ही पूरे गांव में सनसनी फैल गई.

कोरबा पुलिस के ट्रैकर डॉग ‘बाघा' ने केस को सुलझाने में अहम भूमिका अदा की. उसी ने कातिल का पता लगाया.

डॉग स्क्वाड ‘बाघा' ने खोला राज

मामले की गुत्थी सुलझाने के लिए पुलिस ने फोरेंसिक टीम और साइबर सेल के साथ डॉग स्क्वाड को बुलाया. यहां ट्रैकर डॉग ‘बाघा' ने फिल्मी अंदाज में हत्यारे तक पहुंचने में पुलिस की मदद की. बाघा ने जैसे ही मृतक के जूते को सूंघा, वह 200 मीटर दूर दौड़ता हुआ सीधे आरोपी जयशंकर के घर में जा घुसा. पुलिस ने जब कड़ाई से पूछताछ की, तो सारा सच सामने आ गया.

Advertisement

क्या थी हत्या की वजह?

पुलिस जांच में पता चला कि मृतक नंद कुमार आरोपी का पड़ोसी था और अक्सर उसके घर आता-जाता था. रविवार की रात भी वह जयशंकर के घर पहुंचा था. वहां वह जयशंकर की पत्नी से हंसी-मजाक कर रहा था, जिसे जयशंकर ने देख लिया. बस, इसी बात ने जयशंकर के भीतर शक की ऐसी आग सुलगाई कि उसने अपना आपा खो दिया. उसने पास ही पड़े डंडे से नंद कुमार के सिर और चेहरे पर ताबड़तोड़ वार कर दिए, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई.

"आरोपी ने शक के चलते इस वारदात को अंजाम दिया है. पुलिस ने डॉग स्क्वाड और साइबर सेल की मदद से महज कुछ ही घंटों में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है." - डीके सिंह (डीएसपी, कोरबा)

दो परिवार तबाह

इस हत्याकांड ने दो परिवारों की खुशियां छीन ली हैं. मृतक नंद कुमार शादीशुदा था और उसके बच्चे भी हैं. महज चंद मिनटों के गुस्से और मामूली शक ने एक की जान ले ली और दूसरे को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया. फिलहाल करतला पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है.
ये भी पढ़ें: नर्मदापुरम में महिला एवं बाल विकास विभाग की सुपरवाइजर की बेटी ने दी जान, पैरेंट्स मीटिंग के बाद उठाया खौफनाक कदम

Advertisement