Korba: बेल्ट, डंडे से कारोबारी की पिटाई, आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर निकाला गया मार्च

छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के कोरबा (Korba) में कोतवाली थाना के पास स्थित बस स्टैंड के पास शराब पी रहे युवकों ने एक कारोबारी पर हमला कर दिया था. इतना ही नहीं पिटाई से जब आरोपियों का मन नहीं भरा तो उसे भट्टी में धकेलने का प्रयास भी किया था.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर मार्च निकाला गया.
कोरबा:

छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के कोरबा (Korba) से एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियों में तीन युवक सिगरेट सुलगा रहे एक युवक को बुरी तरह से पिटाई करते हुए दिख रहे हैं. इतना ही नहीं पिटाई से जब आरोपियों का मन नहीं भरा तो उसे भट्टी में धकेलने का प्रयास भी किया. हालांकि इस घटना से नाराज व्यापारी संगठनों ने सोमवार को मार्च निकाल कर अपराधियों पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की है.

ये घटना रविवार, 17 सितंबर की रात 10 बजे पुराना बस स्टैंड कोरबा की है. दरअसल, बस स्टैंड के पीछे बने गुमटियों में कुछ लोग जाम छलक रहे थे. इसी बीच मिशन रोड निवासी समाजसेवी और व्यवसायी आनंद रैकवार वहां पहुंचे और सिगरेट लेकर पीने लगे. इस दौरान वहां पर मौजूद तीन युवकों के साथ किसी बात को लेकर विवाद हो गया. देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि तीनों युवकों ने आनंद रैकवार को पकड़कर लात घुसों और बेल्ट से पिटाई शुरू कर दी. हालांकि इस बीच कुछ लोगों ने झगड़े को शांत कराने का प्रयास किया, लेकिन तीनों युवकों ने उन लोगों को झगड़े में न पड़ने की बात कहते हुए किनारे कर दिया.

Advertisement

ये भी पढ़े: BJP कार्यकर्ताओं का महाकुंभ : PM मोदी भोपाल में करेंगे संबोधित, ये रही कार्यक्रम से लेकर ट्रैफिक की पूरी जानकारी

Advertisement

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, व्यवसायी आनंद रैकवार को पीटने के बाद भी जब इन युवकों का मन नहीं भरा तो उसे पास के होटल की जल रही भट्टी में धकेलने का प्रयास किया. 

Advertisement

वहीं वीडियो वायरल होने के बाद कोरबा के सामाजिक और व्यापारिक संगठनों ने रविवार, 24 सितंबर को आरोपियों के खिलाफ जल्द कार्रवाई करने की मांग को लेकर पुराना बस स्टैंड से कोतवाली थाना तक पैदल मार्च निकाला. साथ ही कार्रवाई की मांग को लेकर कोतवाली प्रभारी को ज्ञापन भी सौंपा.

ये भी पढ़े: कमलनाथ का BJP पर हमला, बोले- ''सरकारी पैसे का दुरुपयोग कर रही शिवराज सरकार..''

Topics mentioned in this article