Kondagaon: नेशनल हाईवे 30 पर पलटी बस, 14 घायल, 2 की हालत गंभीर

हादसे में 14 लोग घायल हो गए हैं, जबकि 2 लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है, जहां उनका उपचार चल रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
यह हादसा रात लगभग डेढ़ बजे का बताया जा रहा है.

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के कोंडागांव में बीती रात एक बड़ा हादसा हुआ. कोंडागांव नेशनल हाईवे 30 (NH 30) के नारंगी नदी पुल के पास एक यात्री बस अनियंत्रित (Bus Accident) होकर पलट गई. इस हादसे में 14 लोग घायल हो गए हैं, जबकि 2 लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. घायलों को जिला अस्पताल (Kondagaon District Hospital) में भर्ती किया गया है, जहां उनका उपचार चल रहा है. हादसे की शिकार बस पायल ट्रेवल्स की बताई जा रही. वहीं हादसे की जांच कोंडागांव पुलिस कर रही है.

मामूली रूप से घायल यात्रियों को किया गया रवाना

यातायात अधिकारी ज्ञानेश्वर चौहान ने बताया कि यह हादसा रात लगभग डेढ़ बजे हुआ है. हादसे की शिकार बस बैलाडिला से दुर्ग जाते वक्त नेशनल हाईवे 30 के नारंगी नदी पुल के ठीक सामने अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गई. घायलों को यातायात पुलिस और कोंडागांव कोतवाली पुलिस के द्वारा रेस्क्यू किया गया है. वहीं बताया जा रहा है कि मामूली रूप से घायल यात्रियों को दूसरी बस से रवाना किया गया है. साथ ही घायलों को 108 की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया गया है. 

2 यात्रियों की हालत गंभीर

बताया गया कि बस हादसे में गंभीर रूप से घायल 2 यात्रियों में रूपाली भट्टाचार्य (40) पति अरिंदम भट्टाचार्य निवासी बचेली और शेख वकील अहमद (52) निवासी दुर्ग शामिल हैं. दोनों को जिला अस्पताल कोंडागांव में भर्ती किया गया है. जहां उनका उपचार जारी है.

ये भी पढ़ें - CG: BJP कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या, रमन सिंह बोले-''अत्याचारी सरकार से लिया जाएगा हिसाब''

ये भी पढ़ें - CM बघेल बोले- ''मौका मिला तो केंद्र सरकार कर सकती है मुझे गिरफ्तार''