यूएई में बालोद की बेटी किरण दिखा रही हैं अपना हुनर, सीएम साय ने दी बधाई, कहा-ये गर्व की बात..

Kiran Pisda Selected Indian National Under 23 : छत्तीसगढ़ के बालोद जिले की बेटी किरण पिस्दा ने प्रदेश का एक मान बढ़ाया है. किरण अब यूएई में पिंक इंटरनेशनल फुटबॉल कप में प्रतिभाग कर रही हैं. इसके लिए उनका चयन  इंडियन नेशनल अंडर - 23 में किया गया था. सीएम विष्णुदेव साय ने किरण को बधाई दी है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Football Palyer Kiran Pisda : छत्तसीगढ़ की सीएम विष्णु देव साय ने अपने X पर लिखा-'बिटिया किरण पर समस्त प्रदेशवासियों को गर्व है. किरण का चयन टीम में डिफेंडर के रूप में हुआ है, और उनकी यह उपलब्धि प्रदेश के युवाओं के लिए प्रेरणा का स्त्रोत है. बिटिया को बधाई एवं प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए हार्दिक शुभकामनाएं'. बता दें सीएम ने ये बधाई छत्तीसगढ़ शासन के ऑफिशियल अकाउंट से दिए हैं.

बालोद वासियों ने जाहिर की खुशी

दरअसल, बता दें, किरण पिस्दा बालोद जिले की बेटी हैं. किरण एक महिला फुटबाल खिलाड़ी भी हैं. बचपन से ही किरण के अंदर फुटबॉल के खेल में विशेष रुची थी. गांव के छोटे-छोटे मैदाने से खेलते हुए अब किरण अंतरराष्टीय स्तर पर भी अपने हुनर का प्रदर्शन कर रही हैं. खास बात ये है कि किरण का चयन इंडियन नेशनल अंडर - 23 के लिए हुआ है. छत्तीसगढ़ के बालोद जैसे जिले से तमाम चुनौतियों को मात देकर वैश्विक स्तर अपने लिए टीम में जगह बनाना एक बड़ी सफलता है. 

ये भी पढ़ें- GIS 2025 Live: सीएम मोहन बोले, रीजनल व ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के बाद अब MP में सेक्टर वाइज आयोजित होंगी समिट

पिंक लेडीज इंटरनेशनल फुटबॉल कप करेंगी प्रतिभाग 

किरण का ये चयन यूएई में चल रहे पिंक लेडीज इंटरनेशनल फुटबॉल कप को लेकर अहम है. किरण ने अपनी इस सफलता से वैश्वविक स्तर पर छत्तीसगढ़िया लोगों का नाम रोशन किया है. वहीं, किरण ने अपनी सफलता और चयन पर हर्ष व्यक्त किया है. किरण की ये सफलता प्रदेश की तमाम बेटियों को हौसला देगी. उन्हें कुछ बेहतर करने के लिए प्रेरित करेगी.

Advertisement

ये भी पढ़ें- वैज्ञानिकों ने ईजाद की अफीम की नयी किस्म, एक पौधे पर खिलते हैं मल्टीपल खासियत वाले मल्टीकलर फूल