Kawardha: IPS अफसर पर गिरी निलंबन की गाज, इस आरोप में सरकार ने एडिशनल SP पर की कार्रवाई

Kawardha violence: छत्तीसगढ़ के कवर्धा में हिंसा के आरोपी की जेल में मौत के बाद आईपीएस अफसर विकास कुमार को सरकार ने सस्पेंड कर दिया है. मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद ये कार्रवाई की गई है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Kawardha Aagjani case: छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले के रेंगाखार थाना क्षेत्र के लोहरीडीह में हुए आगजनी कांड का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. बुधवार को न्यायिक हिरासत में रखे गए आरोपी प्रशांत साहू की जेल में मौत के बाद हड़कंप मच गया. पुलिस पर मारपीट के आरोप लगे. सरकार ने तुरंत एक्शन लेते हुए जिले के एडिशनल एसपी आईपीएस विकास कुमार पर निलंबन की गाज गिरा दी. बताया जा रहा है कि पूरे मामले को ये अफसर ही लीड कर रहे थे. 

परिजनों ने पुलिस पर लगाए आरोप 

कवर्धा के लोहरीडीह में हुए आगजनी कांड और उप सरपंच की हत्या का मामला और भी ज़्यादा गर्म हो गया है.  हर दिन एक नए  मामले के बाद आग सुलगती जा रही है. पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी की है. इनमें से एक प्रशांत साहू की जेल में मौत हो गई इसके बाद हड़कंप मच गया. परिजनों ने पुलिस पर मारपीट के आरोप लगाए. कवर्धा उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा का गृहक्षेत्र है. ऐसे में वे खुद यहां पहुंचे. पहली कार्रवाई एएसपी पर कर दी.

सरकार ने पीड़ित परिवार को 10 लाख रुपए मुआवजा देने की भी घोषणा की है. विजय शर्मा ने कहा कि मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.  

डीजी भी पहुंचे जेल 

इधर डीजी जेल हिमांशु गुप्ता ने जेल का निरीक्षण कर जेल में बंद आरोपियों से बातचीत की. कई लोगों के साथ पुलिस की मारपीट की बात सामने आई है. गृह मंत्री विजय शर्मा ने भी माना है कि ग्रामीणों के साथ पुलिस ने मारपीट की थी. 

ये भी पढ़ें 

Topics mentioned in this article