Modified Bullet Silencer: कबीरधाम (कवर्धा) जिले में सोमवार को एक बुलेट चालक को ट्रैफिक पुलिस ने मॉडिफाइड साइलेंसर लगाकर शोर मचाने के आरोप में भारी जुर्माने वाला चालान कर दिया. ट्रैफिक पुलिस ने कुल 6000 रुपए का चालान काटा है. आरोपी युवक को भोरमदेव मंदिर के आसपास तेज आवाज में बुलेट चलाते वक्त पकड़ा गया.
मॉडिफाइड साइलेंसर लगाने पर जुर्माने के साथ-साथ बुलेट भी जब्त कर लेती हैं पुलिस
गौरतलब है छत्तीसगढ़ में, मॉडिफाइड साइलेंसर वाली बुलेट (बाइक) के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है. मॉडिफाइड साइलेंसर लगाने से न केवल शोर प्रदूषण होता है, बल्कि यह यातायात नियमों का उल्लंघन भी होता है. ऐसे लोगों पर पुलिस द्वारा जुर्माना लगाया जा रहा है और कुछ मामलों में बाइक भी जब्त की जा रही है.
मॉडिफाइड साइलेंशर बुलेट में लगाकर भोरमदेव मंदिर परिसर में घूम रहा था युवक
रिपोर्ट के मुताबिक बुलेट में मॉडिफाइड साइलेंशर लगाकर शोर मचाते हुए आरोपी युवक भोरमदेव मंदिर परिसर में घूम रहा था, तभी ट्रैफिक पुलिस ने उसे पकड़ लिया. पुलिस के मुताबिक मॉडिफाइड बुलेट साइलेंसर की तेज आवाज से कांवाड़ियों और श्रद्धालुओं को परेशानी हो रही थी. युवक के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 6 हजार का जुर्माना लगाया.
युवक मॉडिफाइड साइलेंसर वाली बुलेट पर तेज आवाज़ में शोर मचाते जा रहा था
तेज आवाज में बुलेट चलाते हुए जा रहे युवक की पहचान जेवेन्द्र साहू के रूप में हुई है, जो गंडई जिला खैरागढ़ निवासी बताया जा रहा है. पुलिस ने आरोपी युवक के जरिए उन लोगों को सख्त संदेश देने की कोशिश की, जो अपने बुलेट में मॉडिफाइड साइलेंसर के जरिए सड़कों पर तेज आवाज में बुलेट चलाते हुए शेखी बघारते हैं.
ये भी पढ़ें-Sacks Scam: ग्वालियर में 641 लाख का बारदाना खा गए अफसर, सहकारिता मंत्रालय ने दिए जांच के आदेश