Bullet में मॉडिफाइड साइलेंसर लगाकर शेखी बघार रहा था युवक, ट्रैफिक पुलिस ने काटा 6000 रुपए चालान

Traffic Police Fined 6000: मॉडिफाइड साइलेंसर के जरिए बुलेट से निकलने वाली तेज आवाज को लेकर युवाओं में क्रेज है, लेकिन तेज आवाज वाले बुलेट लोगों की तकलीफ का कारण बनते हैं. कवर्धा में तेज आवाज बुलेट चला रहे एक युवक के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 6 हजार रुपए का काटा.   

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Traffic police issued 6000 rupees challan for use of modified silencer in bullet bike

Modified Bullet Silencer: कबीरधाम (कवर्धा) जिले में सोमवार को एक बुलेट चालक को ट्रैफिक पुलिस ने मॉडिफाइड साइलेंसर लगाकर शोर मचाने के आरोप में भारी जुर्माने वाला चालान कर दिया.  ट्रैफिक पुलिस ने कुल 6000 रुपए का चालान काटा है. आरोपी युवक को भोरमदेव मंदिर के आसपास तेज आवाज में बुलेट चलाते वक्त पकड़ा गया.

मॉडिफाइड साइलेंसर के जरिए बुलेट से निकलने वाली तेज आवाज को लेकर युवाओं में क्रेज है, लेकिन तेज आवाज वाले बुलेट लोगों की तकलीफ का कारण बनते हैं. कवर्धा में तेज आवाज में बुलेट चला रहे एक युवक के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 6 हजार रुपए का काटा.   

ये भी पढ़ें-High Voltage Drama: बाइक सर्विस में जरा देर क्या हुई, सड़क पर फैल गया दूधवाला, रोड पर घंटों चला हाई वोल्टेज ड्रामा

मॉडिफाइड साइलेंसर लगाने पर जुर्माने के साथ-साथ बुलेट भी जब्त कर लेती हैं पुलिस

गौरतलब है छत्तीसगढ़ में, मॉडिफाइड साइलेंसर वाली बुलेट (बाइक) के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है. मॉडिफाइड साइलेंसर लगाने से न केवल शोर प्रदूषण होता है, बल्कि यह यातायात नियमों का उल्लंघन भी होता है. ऐसे लोगों पर पुलिस द्वारा जुर्माना लगाया जा रहा है और कुछ मामलों में बाइक भी जब्त की जा रही है.

Advertisement

मॉडिफाइड साइलेंशर बुलेट में लगाकर भोरमदेव मंदिर परिसर में घूम रहा था युवक

रिपोर्ट के मुताबिक बुलेट में मॉडिफाइड साइलेंशर लगाकर शोर मचाते हुए आरोपी युवक भोरमदेव मंदिर परिसर में घूम रहा था, तभी ट्रैफिक पुलिस ने उसे पकड़ लिया. पुलिस के मुताबिक मॉडिफाइड बुलेट साइलेंसर की तेज आवाज से कांवाड़ियों और श्रद्धालुओं को परेशानी हो रही थी. युवक के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 6 हजार का जुर्माना लगाया.

ये भी पढ़ें-Minister On Kanwar Yatra: बम भोले की शरण में राम निवास रावत, श्रावण में कंधे पर कांवड़ उठाए यात्रा पर निकले पूर्व वन मंत्री

Advertisement
छ्त्तीसगढ़ में मॉडिफाइड साइलेंसर वाली बुलेट (बाइक) के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है. इससे न केवल शोर प्रदूषण होता है, बल्कि यह यातायात नियमों का उल्लंघन भी है. ट्रैफिक पुलिस द्वारा ऐसे लोगों पर जुर्माना लगाया जा रहा है और बाइक भी जब्त की जा रही है.

युवक मॉडिफाइड साइलेंसर वाली बुलेट पर तेज आवाज़ में शोर मचाते जा रहा था

तेज आवाज में बुलेट चलाते हुए जा रहे युवक की पहचान जेवेन्द्र साहू के रूप में हुई है, जो गंडई जिला खैरागढ़ निवासी बताया जा रहा है. पुलिस ने आरोपी युवक के जरिए उन लोगों को सख्त संदेश देने की कोशिश की, जो अपने बुलेट में मॉडिफाइड साइलेंसर के जरिए सड़कों पर तेज आवाज में बुलेट चलाते हुए शेखी बघारते हैं. 

ये भी पढ़ें-Sacks Scam: ग्वालियर में 641 लाख का बारदाना खा गए अफसर, सहकारिता मंत्रालय ने दिए जांच के आदेश

Advertisement