छत्तीसगढ़ में धान और मक्के का हो रहा था अवैध परिवहन, चेकिंग में फंसे तो बिगड़ गया खेल

Illegal Transportation : छत्तीसगढ़ में धान की खरीदी जारी है. वहीं, कांकेर जिले में अवैध रूप से धान और मक्का का परिवहन करने वालों पर कार्रवाई की गई है. जानें पूरा मामला.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
छत्तीसगढ़ में धान और मक्के का हो रहा था अवैध परिवहन, प्रशासन की टीम ने कर दी कार्रवाई.

Action In Illegal Transportation : छत्तीसगढ़ खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 के तहत 14 नवंबर से धान खरीदी प्रारंभ कर दी गई थी. वहीं, कांकेर जिले में अवैध रूप से धान का परिवहन, भंडारण और विक्रय करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए गए. प्रशासन द्वारा गठित टीमें निगरानी कर रही है. इसी क्रम में कृषि उपज मंडी चारामा की मंडी सचिव द्वारा जांच के दौरान अवैध रूप से धान और मक्का परिवहन के मामले में 3 अलग-अलग जब्ती के प्रकरण तैयार कर संबंधित के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की गई.

जानें कितने की हुई जब्ती

खाद्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार, मेसर्स नवकार ट्रेडर्स नारायणपुर के 148.50 क्विटल मक्के का परिवहन करते हुए पाया गया. इसी तरह ईश्वर ध्रुव सुरही से 11 क्विंटल धान और मंजू नेताम ग्राम बादल से 15.20 क्विंटल धान, कुल  26.20 क्विंटल की  जब्ती कर संबंधितों के विरुद्ध क्रमशः मंडी अधिनियम 1972 की धारा 19 और धारा  02 की उपधारा (1) ड ड के तहत नियमानुसार, कार्रवाई की गई. कांकेर कलेक्टर नीलेश कुमार महादेव क्षीरसागर के निर्देशानुसार आगे भी अवैध धान परिवहन करते पाए जाने पर वालो पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement

ये भी पढ़ें- मासूम से रेप और हत्या के मामले में ट्रायल कोर्ट ने 13 दिन में ही सुना दी थी सजा, अब सुप्रीम कोर्ट ने पलट दिया निर्णय

Advertisement

यहां लगाए गए चेक पोस्ट 

वहीं, जिले की सीमा सटे दूसरे राज्यों व ज़िलों की सीमा पर भी प्रशासन द्वारा निगरानी रखी जा रही है. सीमावर्ती इलाकों में चेकपोस्ट लगाए गए, जहां प्रशासन ने कर्मचारियों की तैनाती की है. ये लगातार निगरानी कर रहे है. साथ ही जिले के 149 खरीदी केंद्रों में प्रशासनिक अमले पहुंच कर खरीदी की जानकारी भी ले रहे है. आपको बता दे कि इस बार 1 लाख 4 हजार से भी अधिक किसानों ने धान बेचने के लिए पंजीयन कराया है.

Advertisement

ये भी पढ़ें- एमपी के इस जिले में अलग-अलग सड़क हादसों में पांच लोगों की हुई मौत, गांव में पसरा मातम