कांकेर के कोतवाली थाना और गीदम में शिक्षक की कार में लगी भीषण आग, परिसर में खड़ी जब्त गाड़ियां चपेट में

Thana Aagjani: कांकेर के कोतवाली थाना में भीषण आग लग गई है. थाने के परिसर में खड़ी जब्त गाड़ियां इसकी चपेट में आकर जल गई हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Thana Mein Lagi Aag: छत्तीसगढ़ के कांकेर और दंतेवाड़ा जिले से एक बड़ी खबर है. कांकेर में कोतवाली थाना परिसर में आग लग गई है. इस घटना के बाद यहां हड़कंप मचा हुआ है. फायर ब्रिगेड की टीमें आग पर काबू पाने में जुटी हुई है. लेकिन अभी आग पर काबू नहीं पाया जा सका है. इधर दंतेवाड़ा जिले के गीदम में भी एक शिक्षक की कार को असामाजिक तत्वों ने आग के हवाले कर दिया है. 

ये है मामला 

दरअसल कांकेर के कोतवाली थाना क्षेत्र में रविवार की सुबह भीषण आग लग गई. ये आग थाना परिसर में खड़ी जब्त गाड़ियों में लगी है. आग की लपटों को जैसे ही पुलिस कर्मियों ने देखा हड़कंप मच गया. परिसर में खड़ी जब्त गाड़ियों में आग की लपटें और तेजी से फैलने लगी. तुरंत ही इसकी सूचना फायर ब्रिगेड की टीम को दी गई. टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने की कोशिश की गई. आग इतनी फैल चुकी थी टीम को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.

आगजनी की चपेट में कई चारपहिया और दुपहिया वाहनें आई हैं. यहां आग कैसे लगी फिलहाल स्पष्ट नहीं हो सका है. फिलहाल पुलिस कारणों की तलाश कर रही है. 


जांच की जा रही है

इस मामले पर SDOP मोहसीन खान का कहना है कि सुबह सूचना मिली कि कोतवाली में आग लगी है. हमने फायर ब्रिगेड को सूचित कर आग और काबू पाने का प्रयास किया. जो गाड़िया वहां खड़ी थी.वह सभी पुरानी गाड़िया थी. आग कैसे लगी फिलहाल इसके पीछे के कारणों का पता किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें Mauganj Violence : ASI की मौत, तहसीलदार घायल... सियासत शुरू, PCC चीफ ने सरकार पर दागे ये गंभीर सवाल

इधर गीदम में भी आग

दंतेवाड़ा जिले के गीदम में भी आगजनी की घटना हुई है. यहां एक शिक्षक की कार को असामाजिक तत्वों ने आग के हवाले कर दिया है. घटना शनिवार देर रात की है. हॉस्टलपारा में शिक्षक राकेश मिश्रा की कार खड़ी हुई थी. इसे असामाजिक तत्वों ने आग के हवाले कर दिया. होंडा सीटी कार पूरी तरह जलकर खाक हो गई. शिक्षक ने इस बारे में पुलिस को सूचना दी है. पुलिस पूरे मामले की पतासाजी में जुट गई है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें छत्तीसगढ़ के सीएम ने ग्रामीणों के साथ खेली होली, बोले- ये आपसी मेलजोल का उत्सव है

Topics mentioned in this article