Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में भारतीय जनता पार्टी के सांसद के काफिले के वाहन से टकराने के बाद मोटरसाइकिल सवार तीन लोगों की मौत हो गई. घटना जिले के अंतागढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत पोड़गांव के पास की है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
ऐसे हुई है घटना
बताया जा रहा है कि कांकेर लोकसभा क्षेत्र के सांसद भोजराज नाग सोमवार की रात को जब भानुप्रतापपुर से अंतागढ़ स्थित अपने घर जा रहे थे तभी एक मोटरसाइकिल काफिले के एक वाहन से टकरा गई. मोटरसाइकिल सवार पोंडगांव से पटेलपारा जा रहे थे. उनके काफिले के वाहन एक बाइक से टकरा गई. इस दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए.
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के अंतागढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत पोड़गांव के करीब कांकेर लोकसभा क्षेत्र के सांसद भोजराज नाग के काफिले के वाहन से टकराने से मोटरसाइकिल सवार खुमेश्वर समरथ, तामेश्वर देहारी और गिरधारी की मौत हो गई है.
ये भी पढ़ें Train Cancelled: इस असुविधा के लिए हमें खेद है...और 12 ट्रेनों को रेलवे ने कर दिया रद्द, देखें डिटेल
जांच कर रही है पुलिस
अधिकारियों ने बताया कि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार यह दुर्घटना तब हुई जब सांसद के काफिले में शामिल वाहन (एसयूवी) से मोटरसाइकिल टकरा गई. मोटरसाइकिल सड़क पर आवारा मवेशियों से बचने की कोशिश में गलत दिशा में जा रही थी. अफसरों ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है . शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.