Accident: BJP सांसद के काफिले की गाड़ी ने बाइक को मारी जोरदार टक्कर, तीन लोगों की हुई मौत

CG News: छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले से एक बड़ी खबर है. यहां सांसद के काफिले ने बाइक को टक्कर मार दी. इस घटना में तीन लोगों की मौत हो गई है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में भारतीय जनता पार्टी के सांसद के काफिले के वाहन से टकराने के बाद मोटरसाइकिल सवार तीन लोगों की मौत हो गई. घटना जिले के अंतागढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत पोड़गांव के पास की है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. 

ऐसे हुई है घटना 

बताया जा रहा है कि कांकेर लोकसभा क्षेत्र के सांसद भोजराज नाग सोमवार की रात को जब भानुप्रतापपुर से अंतागढ़ स्थित अपने घर जा रहे थे तभी एक मोटरसाइकिल काफिले के एक वाहन से टकरा गई. मोटरसाइकिल सवार पोंडगांव से पटेलपारा जा रहे थे. उनके काफिले के वाहन एक बाइक से टकरा गई.  इस दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए.

काफिले में शामिल पुलिस जवानों की मदद से घायलों को अस्पताल ले जाया गया, जहां दो लोगों को मृत घोषित कर दिया गया. एक व्यक्ति को बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल कांकेर भेजा गया था, जहां इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई.

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के अंतागढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत पोड़गांव के करीब कांकेर लोकसभा क्षेत्र के सांसद भोजराज नाग के काफिले के वाहन से टकराने से मोटरसाइकिल सवार खुमेश्वर समरथ, तामेश्वर देहारी और गिरधारी की मौत हो गई है.

ये भी पढ़ें Train Cancelled: इस असुविधा के लिए हमें खेद है...और 12 ट्रेनों को रेलवे ने कर दिया रद्द, देखें डिटेल

Advertisement

जांच कर रही है पुलिस 

अधिकारियों ने बताया कि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार यह दुर्घटना तब हुई जब सांसद के काफिले में शामिल वाहन (एसयूवी) से मोटरसाइकिल टकरा गई. मोटरसाइकिल सड़क पर आवारा मवेशियों से बचने की कोशिश में गलत दिशा में जा रही थी. अफसरों ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है . शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.

ये भी पढ़ें Election Results: नक्सलियों ने हमला कर किया था अधमरा, अब इलाके की जनता ने पहनाया जीत का ताज, दिल दहलाने वाली थी वारदात 

Advertisement

Topics mentioned in this article