विज्ञापन

सरकारी नौकरी के सपने दिखाकर करोड़ों ठगे, बिलासपुर से 4 आरोपी गिरफ्तार

Chhattisgarh Samachar : मामला सामने आने के बाद पुलिस ने जनता से अपील की है कि कोई भी सरकारी नौकरी के नाम पर फर्जी एजेंसियों या संदिग्ध लोगों से संपर्क न करे. केवल आधिकारिक प्रक्रिया और Source पर ही भरोसा करें.

सरकारी नौकरी के सपने दिखाकर करोड़ों ठगे, बिलासपुर से 4 आरोपी गिरफ्तार
सरकारी नौकरी के सपने दिखाकर करोड़ों ठगे, बिलासपुर से 4 आरोपी गिरफ्तार

Job Scam Exposed : छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बिलासपुर (Bilaspur) में सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर करोड़ों की ठगी का मामला सामने आया है. पुलिस ने इस गिरोह का भंडाफोड़ किया है जो बिना विज्ञापन और परीक्षा के सरकारी विभागों में नौकरी दिलाने का झांसा देकर युवाओं को फंसाता था. दरअसल, ये गिरोह बेरोजगार युवाओं को सरकारी नौकरी का सपना दिखाता था. PwD, पुलिस, जेल और PHe जैसे बड़े विभागों में नौकरी दिलाने की बात कहकर ये लोग फर्जी Appointment Letter और सर्विस बुक बनाते थे. इसके बदले में युवाओं से लाखों रुपये वसूलते थे.

अब तक कितने लोग हुए शिकार

अब तक गिरोह ने करीब 24 से ज्यादा युवक-युवतियों को ठगा है. ये सभी सरकारी नौकरी पाने की उम्मीद में इस जाल में फंसे थे. घटना का खुलासा होने के बाद पुलिस ने इस मामले में मुख्य आरोपी कपिल गोस्वामी समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से 13 लाख रुपये नगद, एक Innova गाड़ी और 7 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं. पुलिस का कहना है कि ये लोग सरकारी विज्ञापन और परीक्षा को नजरअंदाज कर युवाओं को फर्जी तरीके से नौकरी देने का दावा करते थे.

कैसे हुआ गिरोह का भंडाफोड़ 

ठगी के शिकार हुए लोगों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. इसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की. जांच में पता चला कि यह गिरोह लंबे समय से यह काम कर रहा था. पुलिस ने इनकी गतिविधियों पर नजर रखी और आखिरकार चार आरोपियों को पकड़ लिया.

पुलिस ने जनता से की ये अपील

मामला सामने आने के बाद पुलिस ने जनता से अपील की है कि कोई भी सरकारी नौकरी के नाम पर फर्जी एजेंसियों या संदिग्ध लोगों से संपर्क न करे. केवल आधिकारिक प्रक्रिया और Source पर ही भरोसा करें. साथ ही सरकारी नौकरी के नाम पर ठगी करने वालों से गिरोह के सदस्य से सावधान रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें.

ये भी पढ़ें : 

Digital Arrest की ABC ! कहां से शुरू होती है कहानी और इंसान बन जाता है बेवकूफ ?

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close