एक स्कूल ऐसा भी! यहां क, ख, ग नहीं बल्कि गाय-भैंस के रंभाने की आती हैं आवाजें 

CG News: छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में एक ऐसा स्कूल है, जहां से अब सिर्फ गाय और भैंसों के रंभाने की ही आवाजें आती हैं.आइए जानते हैं इससे जुड़ी पूरी जानकारी.... 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के पत्थलगांव विकासखंड के शासकीय प्राथमिक शाला मोहनीपुरी में जहां कभी क, ख, ग की गूंज सुनाई देती थी,अब वहां गाय-भैंस की रंभाने की आवाजें आती हैं. शासकीय प्राथमिक शाला मोहनीपुरी में नौनिहालों की जगह अब मवेशियों का राज हो गया है. यहां पढ़ाई-लिखाई तो दूर, अब केवल चारा चबाने और दूध दुहने का काम होता है.

नजदीकी स्कूल में किया गया था मर्ज

दरअसल, करीब आठ साल पहले इस शासकीय प्राथमिक शाला मोहनीपुरी स्कूल को नजदीकी स्कूल में मर्ज कर दिया गया था, लेकिन इसे सील करने के बजाय "ओपन टू ऑल" छोड़ दिया गया. धीरे-धीरे एक ग्रामीण परिवार ने इसे अपना घर बना लिया, और बाकी जगह पर गाय-भैंसों ने डेरा जमा लिया. इस स्कूल में महंगे कूलर,पंखे लगाकर रहने लगा है . 

ये भी पढ़ें 

कब्जाधारी व्यक्ति का कहना है कि करीब 8 साल पहले स्कूल संचालित था. लेकिन धीरे-धीरे बच्चे पास आउट होकर चले गए और कुछ बच्चों ने पास के स्कूल ढोंढाडीह में दाखिला ले लिया, इससे स्कूल बंद हो गया. तब से वह स्कूल में रहने लगे हैं . 

उनका कहना है कि यह उनकी पुस्तैनी जमीन है और उनके नाम पर जमीन है . पूर्वजों ने  जमीन में स्कूल बनवाया था. जब स्कूल संचालित नहीं हो रहा है तो उसमें हम लोग रह रहे हैं. अगर बच्चे आ जाएंगे तो स्कूल को छोड़ देंगे.  विकासखंड शिक्षा अधिकारी विनोद पैंकरा ने कहा कि मामले की जानकारी मिलने के बाद जांच के आदेश दे दिए गए हैं. संकुल समन्वयक से स्पष्टीकरण मांगा जाएगा और आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.अब देखना ये है कि स्कूल में फिर से बच्चे लौटेंगे या दूध-दही का कारोबार ही चलता रहेगा.

ये भी पढ़ें कुत्ते ने बाघ की निकाल दी हेकड़ी, मालिक की जान बचा ली, लेकिन खुद नहीं बच पाया "जर्मन शेफर्ड"

Advertisement

ये भी पढ़ें पापा, मोहित और उसकी मां को मत छोड़ना... और 11वीं की छात्रा ने खा लिया जहर

Topics mentioned in this article