Largest Natural Shivlinga: यहां है विश्व का सबसे बड़ा प्राकृतिक शिवलिंग, जहां विराजते हैं मधेश्रेवर महादेव

World's Largest Natural Shivlinga: प्राकृतिक शिवलिंगरूपी पर्वत के ठीक नीचे गुफा में स्थित सैकड़ों साल पुराने मंदिर में मधेश्वर महादेव विराजते हैं.इस मंदिर में दूर-दूर से श्रद्धालु आते हैं और अपनी मनोकामना मांगते हैं. भक्तगणों का कहना है कि यहां जो भी मनोकामना मांगी जाती है वो पूरी होती है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
Madheshwar Mahadev Temple: Worlds tallest Natural Shivlinga

Madheswar Mahadev Temple: जशपुर जिले में एक दुनिया का सबसे विशाल प्राकृतिक शिवलिंग है. शिवलिंगरूपी पर्वत की एक गुफा में स्थित सैंकड़ों साल पुराने मंदिर में भगवान शिव मधेश्वर महादेव के रूप में विराजमान है. मधेश्वर महादेव के दर्शन के लिए हर साल श्रावण महीने में श्रद्धालु कई किलोमीटर की मुश्किल यात्रा तय करके पहुंचते हैं. 

प्राकृतिक शिवलिंगरूपी पर्वत के ठीक नीचे गुफा में स्थित सैकड़ों साल पुराने मंदिर में मधेश्वर महादेव विराजते हैं. इस मंदिर में दूर-दूर से श्रद्धालु आते हैं और अपनी मनोकामना मांगते हैं. भक्तगणों का कहना है कि यहां जो भी मनोकामना मांगी जाती है वो पूरी होती है.

ये भी पढ़ें-Minister On Kanwar Yatra: बम भोले की शरण में राम निवास रावत, श्रावण में कंधे पर कांवड़ उठाए यात्रा पर निकले पूर्व वन मंत्री

शिवलिंगरूपी पर्वत की गुफा में विराजमान है मधेश्वर महादेव मंदिर

जिले के कुनकुरी विकासखण्ड के मयाली गांव में स्थित मधेश्वर महादेव मंदिर शिवलिंगरूपी पर्वत में स्थित हैं. चरईडांड़-बतौली स्टेट हाईवे पर मयाली गांव में विशाल शिवलिंगरूपी पर्वत के दर्शन के लिए श्रद्धालु पहुंचते हैं. श्रद्धालु विशाल पर्वत को शिवलिंग मानकर पूजा-अर्चना करते आ रहे हैं.

श्रावण में मधेश्वर महादेव के दर्शन के लिए दूर-दूर से पहुंचते हैं भक्त

गौरतलब है पवित्र माह श्रावण में शिवलिंगरूपी पर्वत की गुफा में स्थित मधेश्वर महादेव के दर्शन के लिए दूर-दूर से भक्तगण  दर्शन के लिए पहुंचते हैं. यह क्रम इस श्रावण मास में जारी है. बताते चलें कि मधेश्वर महादेव के विकास के लिए कुनकुरी से विधायक और सूबे के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने करोड़ो की सौगात दी है.

ये भी पढ़ें-High Voltage Drama: बाइक सर्विस में जरा देर क्या हुई, सड़क पर फैल गया दूधवाला, रोड पर घंटों चला हाई वोल्टेज ड्रामा

साल 1924 में स्थापित मधेश्वर महादेव मंदिर के पुजारी चौथी पीढ़ी के रूप में यहां पूजा-अर्चना करवा रहे हैं. दर्शन के लिए यहां पहले सिर्फ प्रदेश भर से श्रद्धालु पहुंचते थे, लेकिन जब से इसे विश्व के सबसे बड़े प्राकृतिक शिवलिंग के रूप में ख्याति मिली है, पूरे देश से श्रद्धालु पहुंच रहे हैं.

ये भी पढ़ें-Farmaan Against Brahmins: भिंड में भी 'इटावा' जैसा कांड, ग्रामीण बोले-अब ब्राह्मणों से नहीं कराएंगे कोई धार्मिक कर्मकांड'

मधेश्वर महादेव के दर्शन मात्र से दूर हो जाती है बड़ी से बड़ी बीमारी

शिवलिंगरूपी पर्वत में स्थित मधेश्वर महादेव मंदिर में श्रावण महीने में सुबह से ही भक्तों की लंबी लंबी कतारें लग जाती हैं. मंदिर में श्रद्धालु तरह तरह की बीमारियों से परेशान होकर पहुंचते हैं और महादेव की पूजा-अर्चना करते हैं. ऐसी मान्यता है कि मधेश्वर महादेव के दर्शन कर से पीड़ितों को बड़ी से बड़ी बीमारियों से छुटकारा मिल जाता है.

Advertisement

मधेश्वर महादेव मंदिर की सौंदर्यीकरण के लिए सीएम ने दिए 40 करोड़ 

विश्व के सबसे बड़े शिवलिंग के आसपास सौंदर्यीकरण की मांग कई सालों से हो रही थी, जो हाल में सूबे के सीएम ने पूरी की है. सीएम विष्णुदेव साय ने स्वदेश दर्शन योजना में शामिल करते हुए मधेश्वर महादेव मंदिर के लिए हाल में 40 करोड़ रुपए स्वीकृत किए हैं, जिसकी पहली किश्त 10 करोड़ रुपए जारी भी कर दिया गया है. 

ये भी पढ़ें-Ishika Bachao Campaign: बेटी इशिका की दुर्लभ बीमारी के इलाज में कंगाल हो गए मां-बाप, अब लगा रहे सरकार से गुहार

विशेषकर पवित्र श्रावण माह में देश भर से भक्तगण मधेश्वर महादेव मंदिर में जल अर्पित करने श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. सूबे के मुखिया विष्णुदेव साय भी अगले सप्ताह शिवलिंगरूपी पर्वत पर स्थित मधेश्वर महादेव के दर्शन करने पहुंचने वाले हैं, जिसको लेकर यहां तैयारियां जोरों पर हैं.

सबसे बड़े प्राकृतिक शिवलिंग का दर्जा मिलने के बाद फैल रही है ख्याति

उल्लेखनीय है स्थानीय लोग सालों से मधेश्वर महादेव की पूजा करते आ रहे हैं, लेकिन अब तक यह लोगों के सामने नहीं आ सका था. कुनकुरी विधायक और मुख्यमंत्री साय के प्रयासों से अब इसे विश्व के सबसे बड़े प्राकृतिक शिवलिंग का दर्जा मिला है, जिसके बाद इसकी ख्याति तेजी से फैल रही है, जिससे अब इस स्थल को धार्मिक पर्यटन के रूप में संवारा जा रहा है.

Advertisement

ये भी पढ़ें-आज है सावन का दूसरा सोमवार, शिवालय में 'हर-हर महादेव' की गूंज, जानें जलाभिषेक का शुभ मुहूर्त- पूजा विधि और पूजा सामग्री