9 पत्नियां छोड़कर भागीं और 10वीं की हत्या कर दी, इसके पीछे की वजह जान आप भी हो जाएंगे हैरान

Husband Kill Wife: जशपुर जिले में एक पति ने अपनी 10वीं पत्नी की हत्या कर दी. इससे पहले वह 9 शादियां कर चुका था और सभी यानी कि 9 पत्नियां छोड़कर जा चुकी थीं.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins

Chhattisgarh Hindi News: छत्तीसगढ़ राज्य से एक सनकी पति की हैवानियत सामने आई है. उसने अपनी पत्नी की निर्मम तरीके से हत्या कर दी. यह उसकी पहली या दूसरी नहीं, बल्कि 10वीं पत्नी थी. यानी कि वह 9 शादियां पहले ही कर चुका था. हालांकि पहली 9 पत्नियों में से कोई भी फिलहाल इसके साथ नहीं रहती थी. हत्यारोपी पति ने 10वीं शादी की और वह उसके साथ रहती थी, लेकिन उसने से भी मार डाला.

पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. उसने अपनी पत्नी की हत्या करने की वारदात को भी स्वीकार किया है. यह मामला जशपुर जिले का है और पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है. हत्या करने वजह भी जानकर आप हैरान रह जाएंगे.

Advertisement

ये है पूरा मामला

जशपुर एसएसपी शशिमोहन सिंह ने बताया कि रविवार को सुलेसा के कोटवार सर्वनाथ राम ने बगीचा थाने में सूचना दी थी कि सुलेसा के रोपाक्यारी नाला के गड्ढे के पास किसी महिला का शव पड़ा है. शव काफी दिनों का लग रहा था और उससे दुर्गंध भी आ रही थी. इसके बाद बगीचा पुलिस फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंची तो शव को कब्जे में लिया.

Advertisement

ग्रामीणों को दिखा शव

पुलिस ने ग्रामीणों के जरिए शव की पहचान कराई तो शव सुलेसा गांव की बसंती बाई का निकला. पुलिस ने शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. प्रथम दृष्टिया मामला हत्या का लग रहा था. शॉर्ट पोस्टमार्डम रिपोर्ट में डॉक्टरों ने महिला की मौत की वजह सिर पर किसी वस्तु से वार बताया, जिससे गंभीर चोट लगी और जान चली गई. जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि मृतका को आखिरी बार अपने पति के साथ देखा गया था.

Advertisement

पति को हिरासत में लिया

पुलिस ने इसके बाद बसंती बाई के पति ढुलू राम को हिरासत में लिया. उसने पहले तो पूछताछ में पुलिस को गुमराह किया, लेकिन बाद में सबकुछ उगल दिया.

तीन वर्ष पहले की थी शादी

आरोपी पति ढुलू राम ने बताया कि उसने तीन वर्ष पहले ही बसंती बाई को अपनी पत्नी बनाकर रखा था. उसने कहा कि 17 अप्रैल को वह गांव में ही पत्नी बसंती के साथ अपने भतीजे की शादी की चुमावन कार्यक्रम में गया था. उसी दिन शाम को शादी के परिवार वालों से पता चला कि उसकी पत्नी बसंती ने चावल, 2 नग साड़ी और तेल चोरी करके ले जा रही है.

पत्नी को खोजते हुए गया जंगल

जिस पर आरोपी ढुलू राम पत्नी को खोजते हुए जंगल की ओर गया, जहां शाम करीब 7 बजे दोनों के बीच समान की चोरी को लेकर विवाद हुआ. इस दौरान आरोपी ढुलू राम ने पास में पड़े बॉक्साइड के पत्थर से पत्नी के सिर पर हमला कर दिया. इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई और आरोपी फरार हो गया.

ये भी पढ़ें- ये कैसी मां! तीन बच्चों को छोड़ भतीजे के साथ फरार हुई महिला, जिगर के टुकड़ों को लेकर थाने पहुंचा बेसहारा पति

शव के पास ही सो गया आरोपी

शराब के नशे में होने के कारण आरोपी ढुलू राम भी वहीं सो गया था. जब आरोपी की नींद खुली तो उसने शव को गड्ढे में पत्तों से छिपा दिया, फिर वहां से चला गया. आरोपी की निशानदेही पर हत्या में शामिल बॉक्साइड के पत्थर को भी पुलिस ने जब्त कर लिया.

इस वजह से की हत्या

ढुलु राम अबतक 10 शादियां कर चुका था और 9 पत्नियां उसकी छोड़कर जा चुकी हैं. इससे वह हमेशा शक में रहता था. जब उसने बसंती से शादी कर उसे अपनी 10वीं पत्नी बनाया तो भी उसे उस पर शक रहता था कि कहीं बसंती भी उसे छोड़कर नहीं चली जाए. उसे लगता था कि यह भी उसे धोखा देकर भाग जाएगी. यहीं बातें उसके दिमाग में चलती थीं. इसी बीच जब शादी समारोह से बसंती चोरी कर सामान ले जाने लगी तो उसने इसी वजह से उसकी हत्या कर दी.

ये भी पढ़ें- खाने में नहीं मिला मुर्गा-बकरा तो चल गए लठ, शादी से पहले ही दूल्हा और दुल्हन पक्ष में जमकर मारपीट