Chhattisgarh Hindi News: छत्तीसगढ़ राज्य से एक सनकी पति की हैवानियत सामने आई है. उसने अपनी पत्नी की निर्मम तरीके से हत्या कर दी. यह उसकी पहली या दूसरी नहीं, बल्कि 10वीं पत्नी थी. यानी कि वह 9 शादियां पहले ही कर चुका था. हालांकि पहली 9 पत्नियों में से कोई भी फिलहाल इसके साथ नहीं रहती थी. हत्यारोपी पति ने 10वीं शादी की और वह उसके साथ रहती थी, लेकिन उसने से भी मार डाला.
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. उसने अपनी पत्नी की हत्या करने की वारदात को भी स्वीकार किया है. यह मामला जशपुर जिले का है और पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है. हत्या करने वजह भी जानकर आप हैरान रह जाएंगे.
ये है पूरा मामला
जशपुर एसएसपी शशिमोहन सिंह ने बताया कि रविवार को सुलेसा के कोटवार सर्वनाथ राम ने बगीचा थाने में सूचना दी थी कि सुलेसा के रोपाक्यारी नाला के गड्ढे के पास किसी महिला का शव पड़ा है. शव काफी दिनों का लग रहा था और उससे दुर्गंध भी आ रही थी. इसके बाद बगीचा पुलिस फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंची तो शव को कब्जे में लिया.
ग्रामीणों को दिखा शव
पुलिस ने ग्रामीणों के जरिए शव की पहचान कराई तो शव सुलेसा गांव की बसंती बाई का निकला. पुलिस ने शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. प्रथम दृष्टिया मामला हत्या का लग रहा था. शॉर्ट पोस्टमार्डम रिपोर्ट में डॉक्टरों ने महिला की मौत की वजह सिर पर किसी वस्तु से वार बताया, जिससे गंभीर चोट लगी और जान चली गई. जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि मृतका को आखिरी बार अपने पति के साथ देखा गया था.
पति को हिरासत में लिया
पुलिस ने इसके बाद बसंती बाई के पति ढुलू राम को हिरासत में लिया. उसने पहले तो पूछताछ में पुलिस को गुमराह किया, लेकिन बाद में सबकुछ उगल दिया.
तीन वर्ष पहले की थी शादी
आरोपी पति ढुलू राम ने बताया कि उसने तीन वर्ष पहले ही बसंती बाई को अपनी पत्नी बनाकर रखा था. उसने कहा कि 17 अप्रैल को वह गांव में ही पत्नी बसंती के साथ अपने भतीजे की शादी की चुमावन कार्यक्रम में गया था. उसी दिन शाम को शादी के परिवार वालों से पता चला कि उसकी पत्नी बसंती ने चावल, 2 नग साड़ी और तेल चोरी करके ले जा रही है.
पत्नी को खोजते हुए गया जंगल
जिस पर आरोपी ढुलू राम पत्नी को खोजते हुए जंगल की ओर गया, जहां शाम करीब 7 बजे दोनों के बीच समान की चोरी को लेकर विवाद हुआ. इस दौरान आरोपी ढुलू राम ने पास में पड़े बॉक्साइड के पत्थर से पत्नी के सिर पर हमला कर दिया. इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई और आरोपी फरार हो गया.
ये भी पढ़ें- ये कैसी मां! तीन बच्चों को छोड़ भतीजे के साथ फरार हुई महिला, जिगर के टुकड़ों को लेकर थाने पहुंचा बेसहारा पति
शव के पास ही सो गया आरोपी
शराब के नशे में होने के कारण आरोपी ढुलू राम भी वहीं सो गया था. जब आरोपी की नींद खुली तो उसने शव को गड्ढे में पत्तों से छिपा दिया, फिर वहां से चला गया. आरोपी की निशानदेही पर हत्या में शामिल बॉक्साइड के पत्थर को भी पुलिस ने जब्त कर लिया.
इस वजह से की हत्या
ढुलु राम अबतक 10 शादियां कर चुका था और 9 पत्नियां उसकी छोड़कर जा चुकी हैं. इससे वह हमेशा शक में रहता था. जब उसने बसंती से शादी कर उसे अपनी 10वीं पत्नी बनाया तो भी उसे उस पर शक रहता था कि कहीं बसंती भी उसे छोड़कर नहीं चली जाए. उसे लगता था कि यह भी उसे धोखा देकर भाग जाएगी. यहीं बातें उसके दिमाग में चलती थीं. इसी बीच जब शादी समारोह से बसंती चोरी कर सामान ले जाने लगी तो उसने इसी वजह से उसकी हत्या कर दी.
ये भी पढ़ें- खाने में नहीं मिला मुर्गा-बकरा तो चल गए लठ, शादी से पहले ही दूल्हा और दुल्हन पक्ष में जमकर मारपीट