दशहरा के लिए शुरू हुई जनसाधारण Special Train, जगदलपुर से दंतेवाड़ा के बीच चलेगी ये ट्रेन

Jagdalpur to Dantewada Jansadharan special train: यह ट्रेन जगदलपुर से सुबह 8:15 बजे रवाना होगी जो सुबह 11:00 बजे दंतेवाड़ा पहुंचेगी. वहीं  दंतेवाड़ा से सुबह 11:30 वापसी करेगी, जो दोपहर 14:15 बजे जगदलपुर पहुंचेगी.  इस ट्रेन में सामान्य और द्वतीय श्रेणी के कोच शामिल हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

दंतेवाड़ा से जगदलपुर के लिए पहली बार जनसाधारण विशेष ट्रेन शुरू हुई है.विशाखा पटनम ईस्ट कोस्ट रेलवे के वॉल्टेयर डिवीजन ने यह विशेष ट्रेन नवरात्रि और दशहरा उत्सव में श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए शुरू की है. दरअसल,11 अक्टूबर से 14 अक्टूबर के बीच 6 स्पेशल ट्रेनें चलेगी, जिसका नाम जनसाधारण विशेष ट्रेन रखा गया है.

इस ट्रेन में सामान्य और द्वतीय श्रेणी के कोच शामिल

बता दें कि यह ट्रेन जगदलपुर से सुबह 8:15 बजे रवाना होगी जो सुबह 11:00 बजे दंतेवाड़ा पहुंचेगी. वहीं  दंतेवाड़ा से सुबह 11:30 वापसी करेगी, जो दोपहर 14:15 बजे जगदलपुर पहुंचेगी.  इस ट्रेन में सामान्य और द्वतीय श्रेणी के कोच शामिल हैं. इस ट्रेन के शुरू होने से दंतेश्वरी देवी के दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं को विशेष फायदा होगा. वहीं दंतेवाड़ा से बस्तर दशहरा पर्व देखने वाले इस सुविधा का लाभ ले सकते हैं. 

सबसे अधिक दिनों तक बस्तर में मनाया जाता है दशहरा पर्व

75 दिनों तक बस्तर दशहरा पर्व मनाया जाता है. इस ऐतिहासिक बस्तर दशहरा पर्व में मड़ई मेले की बहुरंगी कला संस्कृति  देखने को मिलती है. वहीं देशभर में दशहरा 1 ही दिन मनाया जाता है. ऐसे में बस्तर दशहरा पर्व को देखने के लिए देशभर से लोग पहुंचते हैं. 

ये भी पढ़े: 12 या 13 अक्टूबर... कब है दशहरा? इस मुहूर्त में करें रावण का दहन, यहां जानिए शस्त्र पूजन विधि

Advertisement

ये भी पढ़े: मांगने गए थे खाद, मिली लाठियां ! नर्मदापुरम में डीएपी लेने पहुंचे किसानों को पुलिस ने पीटा