Fake Currency Gang Busted: छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चंपा जिले में शनिवार को पुलिस ने नकली बनाने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश किया है. नकली नोट गिरोह के 3 आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़े हैं, जिनके पास से पुलिस ने कुल 1 लाख 70 हजार रुपए के नकली नोट बरामद किए हैं. आरोपी तब दबोचे गए जब वो नकली नोट खपाने के फिराक में थे.
ये भी पढ़ें-NDTV Impact: नौकरी से निकाले गए शिक्षक और आया को वापस देनी पड़ी नियुक्ति, झुका प्रशासन
करीब 2 लाख रुपए के नकली नोट के बदले लिए थे 40 हजार रुपए
रिपोर्ट के मुताबिक गिरफ्तार नकली नोट गिरोह ने करीब 2 लाख रुपए के नकली नोट के बदले 40 हजार रुपए लिए थे. गिरफ्तार तीनों आरोपियों की शिनाख्त क्रमशः थाना डभरा क्षेत्र से नंदलाल जांगड़े और छतराम आदित्य, बिहार निवासी रसीद अहमद और कोलकाता निवासी सौरभ डे के रूप में हुई है.
नकली नोट खपाने की फिराक में थे गिरफ्तार गिरोह के तीनों गुर्गे
सक्ति पुलिस द्वारा गिरफ्तार नकली नोट गिरोह के तीनों गुर्गे नकली नोट खपाने की फिराक में थे. पुलिस ने बताया कि नकली नोट गिरोह में शामिल आरोपियो से पूछताछ जारी है. पुलिस ने बताया कि जांच का दायरा बढ़ाने पर मालखरौदा निवासी मनहरण लहरें की संलिप्तता भी पाई गई. पूरी कार्यवाही में तेलंगाना पुलिस भी साथ रही है.
ये भी पढ़ें-'भारत एक हिंदू राष्ट्र है' एकजुट रहना और जाति के बंटवारे को छोड़ना हिंदुओं के लिए जरूरी: उमा भारती
ये भी पढ़ें-करोड़ों की कमाई को त्याग बेटा-बेटी के साथ ओसवाल परिवार लेगा संन्यास, 16 जनवरी को लेंगे जैनेश्वरी दीक्षा!
देश के कई राज्यों में फैला है गिरफ्तार नकली नोट गिरोह का जाल
पुलिस ने अपनी जांच में पाया कि नकली नोट का जाल तेलंगाना राज्य से शुरू होकर कोलकाता, बिहार, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र सहित छत्तीसगढ़ में फैला हुआ है, जहां गैंग के गुर्गे नकली नोट को छापने और उसको खपाने का काम का करते थे. गैंग के भंडाफोड़ के बाद पुलिस अब उनके नेटवर्क की पड़ताल में जुट गई है.
गिरोह सोशल मीडिया साइट फेसबुक के जरिए ढूंढते थे ग्राहक
पुलिस ने जांच में पाया कि आरोपी रसीद अहमद और सौरभ डे के पास से कंप्यूटर और कलर प्रिंटर बरामद हुए हैं, जिसकी मदद से वो बॉन्ड पेपर पर नकली नोट छापते थे. आरोपी नकली नोट खपाने के लिए व्यक्तियों की तलाश सोशल मीडिया काा सहारा लेते थे, जिसमें कम पैसे में अधिक रकम के नकली नोट दिया जाता था.