छत्तीसगढ़ विधानसभा में गूंजा पुलिस भर्ती में गड़बड़ी का मामला, कांग्रेस विधायक ने की सीबीआई जांच की मांग

Chhattisgarh Assembly News: छत्तीसगढ़ विधानसभा में पुलिस भर्ती में गड़बड़ी का मामला गूंजा. कांग्रेस विधायक ने सीबीआई जांच की मांग की. इस पर गृह मंत्री विजय शर्मा ने बताया कि राजनांदगांव और बिलासपुर में शिकायतें मिली हैं और जांच की जा रही है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

CG Vidhan Sabha Session: छत्तीसगढ़ में पुलिस भर्ती में गड़बड़ी (Irregularities in police recruitment) का मामला शांत होने का नाम नहीं ले रहा है. अब इस मुद्दे को विपक्ष ने विधानसभा में भी उठाया है. कांग्रेस विधायक द्वारिकाधीश ने सवाल उठाया कि क्या भर्ती प्रक्रिया में सिर्फ आरक्षक ही गड़बड़ी कर सकते है? उन्होंने इस पूरे प्रकरण में सीबीआई जांच की मांग की. 

कांग्रेस विधायक ने कहा कि बिलासपुर और राजनांदगांव जिले में शिकायत की बात कह रहे हैं. बड़ी भर्ती प्रक्रिया में सिर्फ आरक्षक ही गड़बड़ी कर सकते हैं क्या? क्या इस बात को स्वीकार करते हैं कि पुलिस भर्ती में आरक्षक हेर फेर कर लेंगे?  बड़े अधिकारी की भूमिका की जांच नहीं हो रही है.  सीबीआई जांच का मामला बनता है.

विजय शर्मा ने दिया जवाब 

कांग्रेस विधायक के प्रश्न पर गृह मंत्री विजय शर्मा ने बताया कि राजनांदगांव में एक शिकायत पुलिस उप अधीक्षक ने की थी. बिलासपुर में दो शिकायतें दो लोगों ने की. एक न्यायालय में गए. पूरे प्रदेश में 5900 कांस्टेबल भर्ती का काम चल रहा है. राजनादगांव में शिकायत में परीक्षा निरस्त की गई. पांच सदस्यीय टीम से जांच करा रहे हैं. 95 हजार वीडियो में 129 प्रकरण निकाले गए, न्यायालय में याचिका लगी है. 

शर्मा ने कसा तंज 

शर्मा ने कहा कि दो दिनों से देख रहा हूं कि विपक्ष का केंद्रीय एजेंसी के प्रति विश्वास बढ़ रहा है. ये वही भर्तियां हैं जिसे आपके कार्यकाल में नहीं किया गया. 

Advertisement

वहीं विधायक चतुरी नंद ने पूछा, “पुलिस भर्ती में मेरे क्षेत्र के एक युवक आत्महत्या किया. उन्होंने अधिकारियों द्वारा गड़बड़ी किए जाने की बात कही. गृह मंत्री ने कहा कि 16 आदमी जेल के अंदर हैं, जो दोषी होंगे वो जेल जाएंगे. 

यह भी पढ़ें : NASA: सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर धरती की ओर रवाना, इतने समय में जमीन पर पहुंचेंगे

यह भी पढ़ें : Ujjwala Yojana: धुएं से मुक्ति! प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना से महिलाओं को मिली राहत, सुनिए कहानी