IPL 2024: छत्तीसगढ़ पुलिस की IPL सट्टे पर अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई, पुणे से 26 सटोरिये गिरफ्तार

IPL 2024 Betting News: सटोरियों से जब्त लैपटॉप एवं मोबाईल फोन में लगभग 30 करोड़ रुपये से अधिक के लेन-देन की जानकारी प्राप्त हुई है. सटोरियों के विरुद्ध थाना गंज में अपराध जुआ एक्ट एवं छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 7 का अपराध  पंजीबद्ध किया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

IPL 2024 News: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League 2024) यानी आईपीएल (IPL) का खुमार सभी पर छा चुका है, हर ओर आईपीएल की धूम देखने को मिल रही है. वहीं क्रिकेट मैचाें पर सट्‌टा (Cricket Betting) लगाने वाले भी खूब सक्रिय हैं. इस छत्तीसगढ़ से बड़ी खबर आयी है, छत्तीसगढ़ पुलिस (Chhattisgarh Police) की ओर से आईपीएल सट्टे (IPL Betting) पर अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई की गई है. बताया जा रहा है कि रायपुर पुलिस (Raipur Police) ने पुणे (Pune) से 26 सटोरिये गिरफ्तार किए हैं. ये सभी आरोपी मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और उत्तर प्रदेश के निवासी हैं.

ये सब हुआ जब्त

सटोरिये पुणे में बैठकर रेड्डी 67, महादेव पैनल 149 एवं लेजर 10 आई.डी. पैनल से आईपीएल क्रिकेट मैच (IPL Match) में सट्टेबाज़ी कर रहे थे. इनके द्वारा 35 से 50 लाख रुपये में एक एक आईडी ली गई थी. इस मामले में 26 सटोरियों के साथ अब तक कुल 34 सटोरिये गिरफ्तार किए गए हैं.

सटोरियों के कब्जे से 11 लैपटॉप (Laptop) 11, 98 मोबाईल फोन (Mobile Phone), एक कैल्कुलेटर, 2 वाईफाई (Wi-Fi) , 3 रजिस्टर, 30 पास बुक (Paas Book), 9 चेक बुक, 81 एटीएम (ATM) तथा 50 सिम कार्ड (Sim Card) जब्त किया गया है.

सटोरियों से जब्त लैपटॉप एवं मोबाईल फोन में लगभग 30 करोड़ रुपये से अधिक के लेन-देन की जानकारी प्राप्त हुई है. सटोरियों के विरुद्ध थाना गंज में अपराध जुआ एक्ट एवं छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 7 का अपराध  पंजीबद्ध किया गया है.

IPL 2024 के दौरान 57 आरोपी गिरफ्तार

वर्ष 2024 के आईपीएल क्रिकेट मैच के दौरान एंटी क्राइम (Anti Crime Unit) एंड साइबर यूनिट (Cyber Unit) की टीम द्वारा अब तक 09 प्रकरण में कुल 57 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. गिरफ्तार आरोपियों में 22 छत्तीसगढ़ के रायपुर से 07, दुर्ग से 06, राजनांदगांव से 03, जांजगीर-चांपा से 02, कोरबा से 02, सूरजपुर से 01 एवं मानपुर मोहला से 01 जबकि मध्य-प्रदेश 03 और 01 उत्तर प्रदेश के निवासी हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें : सांसे हो रहीं कम... ये नशा है सेहतमंद! चंदा नहीं, सहयोग से बनाया मुकाम, भगत सिंह को हैं इनके रोल माॅडल

यह भी पढ़ें : पुरुष पहलवानों को चित्त करने वाली हमीदा पति की पिटाई से नहीं बच पायीं, क्यों गूगल ने बनाया डूडल?

Advertisement

यह भी पढ़ें : पिक्चर अभी बाकी है! चुनाव में फिर भावुक हुए शिवराज, कहा-अब विदाई का समय, ऐसी विदा देना कि पूरा देश...

Topics mentioned in this article