बीच एशियन कप की प्रैक्टिस हुई पूरी ! गरियाबंद की ये जगह खिलाड़ियों को आई पसंद

Advertisement
Read Time: 3 mins

Chhattisgarh News : आगामी फर्स्ट बीच एशियन कप में वुड बॉल गेम के लिए चुने भारतीय टीम ने गरियाबंद के पैरी नदी के रेतीले मैदान में 5 दिनों का गहन अभ्यास पूरा किया है. यह अभ्यास सत्र इसलिए भी विशेष रहा क्योंकि यह पहली बार है कि भारतीय वुड बॉल टीम ने बीच एशियन कप के लिए इस तरह के प्राकृतिक मैदान पर तैयारी की है. कोरिया के डोंगे में 26 अगस्त से शुरू होने वाले इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. गरियाबंद जिले की पैरी नदी का विशाल रेतीला जगह इस प्रैक्टिस के लिए सही जगह साबित हुई. जहां खिलाड़ियों ने पूरे मनोयोग से अभ्यास किया.

जिला प्रशासन ने की मदद

इस अभ्यास सत्र को सफल बनाने में जिला प्रशासन का भी महत्वपूर्ण सहयोग रहा. गरियाबंद के जिला कलेक्टर दीपक अग्रवाल, जो खुद भी वुड बॉल के खिलाड़ी रह चुके हैं.... उन्होंने इस आयोजन में अहम भूमिका निभाई. छत्तीसगढ़ वुड बॉल एसोसियेशन ने जिला कलेक्टर से संपर्क कर पैरी नदी के तट पर स्थित इस रेतीले मैदान को अभ्यास स्थल के रूप में  इस्तेमाल करने की अनुमति मांगी जिसे उन्होंने सहर्ष स्वीकार कर लिया.

Advertisement

खिलाड़ियों को जगह आई पसंद

पिछले पांच दिनों से पैरी नदी के इस रेतीले मैदान पर अभ्यास कर रहे खिलाड़ियों ने यहां की प्राकृतिक सुंदरता और स्वच्छता की तारीफ की है. उन्होंने कहा कि समुद्र तटों पर अभ्यास का अपना एक अलग महत्व होता है, लेकिन पैरी नदी के इस रेतीले मैदान की विशेषताओं ने उन्हें बेहद प्रभावित किया है. खिलाड़ियों के अनुसार, यहां का शांत वातावरण और प्राकृतिक सौंदर्य उन्हें अपनी खेल रणनीति पर ध्यान केंद्रित करने में मदद करता है.

Advertisement

टूर्नामेंट में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद

इस अभ्यास सत्र के दौरान, टीम के कोच और खिलाड़ियों ने अलग-अलग तकनीकों और रणनीतियों पर काम किया, जिससे उनके प्रदर्शन में निखार आया है. टीम के कोच ने कहा कि पैरी नदी का यह मैदान न केवल खिलाड़ियों के लिए सहायक रहा, बल्कि इसने उन्हें एक नया अनुभव भी प्रदान किया है, जो आगामी टूर्नामेंट में उनकी सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है.

Advertisement

ये भी पढ़ें :- 

Bharat Band में फिर हुई हिंसा, सुरक्षाबलों की मुस्तैदी के बावजूद पुलिस पर हमला

इस सफल अभ्यास सत्र के बाद, भारतीय वुड बॉल टीम अब पूरी तैयारी के साथ कोरिया के डोंगे के लिए रवाना होगी, जहां वे बीच एशियन कप में देश का प्रतिनिधित्व करेंगे. स्थानीय प्रशासन और जिला वुड बॉल एसोसियेशन ने इस उपलब्धि पर गर्व जताया है और टीम के अच्छे प्रदर्शन की कामना की है.

ये भी पढ़ें :- 

पुजारी के घर दोस्त ने छुपाए 500 के इतने नोट, भनक लगते ही हो गया बड़ा कांड