रायपुर में छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम की फिजियोथेरेपिस्ट आकांक्षा सत्यवंशी से भेंट की और उन्हें विश्व कप जीत की बधाई दी. इस दौरान उपमुख्यमंत्री ने उन्हें हनुमान जी की कृपा का प्रतीक मानी जाने वाली गदा भेंट की और उनके समर्पण की सराहना की. आकांक्षा ने भी मुस्कुराते हुए बताया कि कैसे हनुमान जी की कृपा से टीम ने फाइनल मैच में विजय पाई.
हनुमान भक्त फिजियो की खास कहानी
मुलाकात के दौरान आकांक्षा सत्यवंशी ने बताया कि वे भगवान हनुमान की भक्त हैं. उन्होंने साझा किया कि फाइनल मैच के दौरान खिलाड़ी राधा यादव और क्रांति गौड़ पूरे समय हनुमान चालीसा का पाठ कर रहे थे. मैच से पहले उन्होंने आकांक्षा के हाथों में एक छोटी सी गदा थमाई और कहा कि इसे मैच खत्म होने तक पकड़े रहना. आकांक्षा ने कहा कि शायद उसी गदा में हनुमान जी की कृपा थी, जिससे हम विश्व विजेता बने.
एम्स की नौकरी छोड़ बनीं फिजियोथेरेपिस्ट
आकांक्षा ने बताया कि उन्होंने एम्स रायपुर में नौकरी का मौका छोड़ा ताकि क्रिकेट से जुड़ सकें. रायपुर मेडिकल कॉलेज से फिजियोथेरेपी में स्नातक और कटक से स्नातकोत्तर करने के बाद उन्होंने कई न्यूरोसर्जनों के साथ काम किया. इसी बीच फेसबुक पर अपने घूमने के शौक से जुड़ी पोस्ट ने उनकी जिंदगी बदल दी. एक वरिष्ठ सहयोगी ने उनकी पोस्ट देखकर उन्हें छत्तीसगढ़ क्रिकेट टीम के साथ काम करने का प्रस्ताव दिया और वहीं से उनकी क्रिकेट यात्रा की शुरुआत हुई.
परिवार का मिला पूरा साथ
उन्होंने बताया कि शुरुआत में घरवालों ने स्थायी नौकरी छोड़ने पर चिंता जताई, लेकिन माता-पिता और भाई ने पूरा साथ दिया. परिवार के सहयोग से उन्होंने क्रिकेट के क्षेत्र में कदम रखा और छत्तीसगढ़ महिला क्रिकेट टीम के तीनों वर्गों के साथ काम किया. उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के बाद बीसीसीआई ने उन्हें भारतीय महिला क्रिकेट टीम के साथ जोड़ लिया, और यहीं से उनका राष्ट्रीय स्तर का सफर शुरू हुआ.
ये भी पढ़ें- Bihar Election Exit Polls 2025: बिहार में किसकी बहार; नीतीश कुमार-PK-तेजस्वी का जानिए हाल
महिलाओं के लिए प्रेरणा बनीं आकांक्षा
आकांक्षा ने कहा कि पहले महिलाओं के लिए अकेले सफर करना और अपने सपनों का पीछा करना कठिन था, लेकिन अब समाज में बहुत बदलाव आया है. उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने भी कहा कि आज महिलाएं हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं, चाहे खेल हो, विज्ञान हो या फाइटर प्लेन उड़ाना. उन्होंने बताया कि शासन महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण देकर उन्हें और मजबूत बनाने का काम कर रहा है.
उपमुख्यमंत्री ने किया सम्मान, दिया बस्तर ओलंपिक का न्योता
विजय शर्मा ने आकांक्षा सत्यवंशी को विश्व कप विजय की बधाई देते हुए कहा कि उनकी सफलता पूरे छत्तीसगढ़ की महिलाओं के लिए प्रेरणा है. उन्होंने आकांक्षा को मेडल पहनाकर और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया. साथ ही उन्हें बस्तर ओलंपिक में शामिल होकर प्रतिभागियों को प्रोत्साहित करने के लिए आमंत्रित भी किया. शर्मा ने कहा कि कवर्धा की बेटी का विश्व विजेता बनना हमारे लिए गर्व की बात है.
ये भी पढ़ें- Chhattisgarh Naxalite Encounter: पुलिस-नक्सली मुठभेड़! 6 माओवादियों को किया ढेर, हथियार और विस्फोटक बरामद
बस्तर के युवा दिलाएंगे देश को पदक
उपमुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य सरकार खेल, शिक्षा और कौशल विकास को बढ़ावा दे रही है. उन्होंने कहा कि बस्तर ओलंपिक से अब हर गांव और विकासखंड से नई खेल प्रतिभाएं सामने आ रही हैं. शर्मा ने विश्वास जताया कि आने वाले वर्षों में यही खिलाड़ी देश को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक दिलाएंगे.
“खाइए छत्तीसगढ़िया साग”
मुलाकात के दौरान जब उपमुख्यमंत्री ने बताया कि उन्हें भात और साग बहुत पसंद है, तो आकांक्षा ने मुस्कुराते हुए कहा कि हम छत्तीसगढ़ियों की खासियत ही हमारे साग-सब्जियों की विविधता है. उन्होंने उपमुख्यमंत्री को सलाह दी कि वे अपने भोजन में स्थानीय साग को शामिल करें, क्योंकि यह सेहत के लिए बेहद लाभदायक है.