Indian Railways: आज से नहीं चलेंगी ये ट्रेनें, यहां उनके नाम और कैंसिल होने का दिन जानकर किसी भी असुविधा से बचें...

Railways: छत्तीसगढ़ से चलने वाली 8 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. वहीं कुछ ट्रेनों के रूट भी चेंज कर दिए गए हैं.

Advertisement
Read Time: 3 mins
Cancel Train: कुछ दिन के लिए यात्रियों को असुविधा हो सकती है

Chhattisgarh News: एक बार फिर रेल यात्रियों की परेशानियां बढ़ सकती है. नर्मदा एक्सप्रेस, रीवा एक्सप्रेस और भोपाल एक्सप्रेस सहित 9 ट्रेनें बुधवार से रद्द की जा रही हैं. इससे यात्रियों को काफी असुविधा होगी. दरअसल बिलासपुर -कटनी रेल मार्ग पर मुदरिया स्टेशन को तीसरी लाइन से जोड़ने का काम होने जा रहा है. जिसकी वजह से कुछ ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. वहीं करीब 26 ट्रेन इससे प्रभावित होंगे. साथ ही कुछ ट्रेनों को दूसरे मार्ग से भी चलाया जाएगा.

ट्रेन से यात्रा करने वालों के लिए बड़ी खबर

आपको बता दें देश और छत्तीसगढ़ में बड़ी संख्या में लोग ट्रेन से यात्रा करते हैं. ऐसे लोगों के लिए ये खबर बड़ी अहम है. आइए आपको विस्तार से बताते हैं कि किस ट्रेन की सुविधा आपको आज नहीं मिल पाएगी. 

 06617 कटनी चिरमी पैसेंजर 

18247 बिलासपुर रीवा एक्सप्रेस 

18248 रीवा बिलासपुर एक्सप्रेस 

18233 इंदौर बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस 

18236 बिलासपुर भोपाल एक्सप्रेस 

11265 जबलपुर अंबिकापुर एक्सप्रेस 

11201 नागपुर शहडोल एक्सप्रेस 

11751 रीवा चिरमिरी एक्सप्रेस 

20828 संतरागाछी जबलपुर एक्सप्रेस

बुधवार के बाद भी कुछ ट्रेनें रद्द रहेंगी. जिनके नाम इस प्रकार हैं. 

बुधवार के बाद रद्द होने वाली ट्रेनों के नाम

20 जून, 2024 को जबलपुर से छूटने वाली 22174 जबलपुर-चान्दा फोर्ट एक्सप्रेस रद्द रहेगी. 

20 जून 2024 को  चान्दा फोर्ट से छूटने वाली 22173 चान्दा फोर्ट-गोंदिया एक्सप्रेस रद्द रहेगी.

19 और 20 जून, 2024 को गोंदिया से छूटने वाली 08802 गोंदिया-बल्हारशाह मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी.

19 और 20 जून, 2024 को बल्हारशाह से छूटने वाली 08801 बल्हारशाह-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी.

 19 और 20 जून, 2024 को गोंदिया से छूटने वाली 07820 गोंदिया-बल्हारशाह मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी.

19 और 20 जून, 2024 को बल्हारशाह से छूटने वाली 07819 बल्हारशाह-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी.

18 और 19 जून, 2024 को गोंदिया से छूटने वाली 08804 गोंदिया-बल्हारशाह मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी.

19 और 20 जून, 2024 को बल्हारशाह से छूटने वाली 08803 बल्हारशाह-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी.

इन ट्रेनों के मार्ग किए गए हैं परिवर्तित

साथ ही कुछ ट्रेनों के मार्ग भी परिवर्तित किए गए हैं. 19 जून, 2024 को सिकंदराबाद से छूटने वाली 17007 सिकंदराबाद-दरभंगा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बल्हारशाह-नागपुर-गोंदिया होकर चलेगी. 19 जून, 2024 को दरभंगा से छूटने वाली 17008 दरभंगा-सिकंदराबाद एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोंदिया-नागपुर-बल्हारशाह होकर चलेगी. 19 जून, 2024 को यशवंतपुर से छूटने वाली 12251 यशवंतपुर-कोरबा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बल्हारशाह-नागपुर-गोंदिया होकर चलेगी.

ये भी पढ़ें MP News: आजादी के बाद से ही एक सड़क को तरस रहा है ये गांव! अधिकारी और जनप्रतिनिधि बस देते रहे आश्वासन...

Advertisement

ये भी पढ़ें Chhattisgarh: ये कैसी नसबंदी? जिसके बाद हो रही हैं कुत्तों की मौत, नगर निगम पर उठे सवालिया निशान...

Topics mentioned in this article