Indian Railways: यात्रीगण कृपया ध्यान दें! इस रूट की 8 ट्रेनों को किया गया रद्द, यहां देखें पूरी लिस्ट

Bilaspur Trains: रेलवे ने एक बार फिर से दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की आठ ट्रेनों को रद्द कर दिया है. अगर और 15 से 28 सितंबर के बीच सफर करने की योजना बना रहे हैं, तो यहां पर रद्द ट्रेनों की पूरी लिस्ट देख लें.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रूट की आठ ट्रेनों को किया गया रद्द (File Photo)

Chhattisgarh Trains Cancelled: भारतीय रेलवे (Indian Railways) में ट्रेनों के रद्द होने और डायवर्ट होने का सिलसिला थम नहीं रहा है. आए दिन 10 से 12 ट्रेनों के रद्द होने की खबरें सामने आ रही हैं. ऐसे में यात्रियों को खास परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. अब एक बार फिर से रेलवे प्रशासन (Rail Management) ने दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रूट (South East Central Railways) की आठ ट्रेनों को रद्द कर दिया है. मिली जानकारी के अनुसार, पश्चिम मध्य रेलवे (West Central Railways) जबलपुर रेल मंडल (Jabalpur Rail Division) के सतना रेलवे स्टेशन (Satna Railway Station) में नॉन इंटरलोकिंग का कार्य किया जायेगा. जिसके चलते 17 से 26 सितम्बर तक कई यात्री ट्रेनों के परिचालन को बंद किया जाएगा. 

ये भी पढ़ें :- Paris Paralympic 2024: भारत के नाम एक और मेडल, योगेश कथुनिया ने इस खेल में जीता Silver Medal

Advertisement
सामान्य रूप से नॉन इंटरलोकिंग का काम उन स्टेशनों पर किया जाता है, जहां स्टेशनों पर नई रेलवे लाइन का निर्माण किया जाता है. या फिर एक टर्मिनल स्टेशन से आगे लाइन डली हो या किसी स्टेशन/यार्ड में मोडिफिकेशन का काम हुआ हो. इस दौरान कोई इलेक्ट्रिक सिग्नल काम नहीं करता है. इस वजह से सभी काम मैनुअल होते है. इसलिए जरूरत के अनुसार ट्रेनों को रद्द या डायवर्ट किया जाता है.

इन ट्रेनों को किया जाएगा रद्द:-

  • दिनांक 18, 20, 23 एवं 25 सितम्बर, 2024 को रीवा से रवाना होने वाली गाडी संख्या 11751 रीवा-चिरिमिरी  एक्सप्रेस रद्द रहेगी
  • दिनांक 19, 21, 24 एवं 26 सितम्बर, 2024 को चिरिमिरी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 11752 चिरिमिरी-रीवा  एक्सप्रेस रद्द रहेगी
  • दिनांक 19, 22, 24 एवं 26 सितम्बर, 2024 को रीवा से रवाना होने वाली गाडी संख्या 11753 रीवा-  इतवारी  एक्सप्रेस रद्द रहेगी
  • दिनांक 18, 21, 23 एवं 25 सितम्बर, 2024 को इतवारी  से रवाना होने वाली गाडी संख्या 11754 इतवारी-  रीवा एक्सप्रेस रद्द रहेगी

ये भी पढ़ें :- Indian Railways: दिवाली से पहले यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी... भोपाल से इन दो रूटों के लिए शुरू होगी नई वंदे भारत स्लीपर ट्रेन

Advertisement
  • दिनांक 17, 19, 20, 24, 26 एवं 27 सितम्बर, 2024 को जबलपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22174 जबलपुर-चांदा फोर्ड एक्सप्रेस रद्द रहेगी
  • दिनांक 17, 19, 20, 24, 26 एवं 27 सितम्बर, 2024 को चांदा फोर्ड से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22173 चांदा फोर्ड-जबलपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी
  • दिनांक 19 सितम्बर, 2024 को संतरागाछी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 20827 संतरागाछी जंक्शन-जबलपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी
  • दिनांक 18 सितम्बर, 2024 को जबलपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 20828 जबलपुर-संतरागाछी एक्सप्रेस रद्द रहेगी

ये भी पढ़ें :- Indian Railways: एमपी को 18 हजार करोड़ के रेल लाइन की मिली सौगात, इतनी कम हो जाएगी मुंबई तक की दूरी

Advertisement