SECR Train cancelled: बारिश और निर्माण कार्य की वजह से अक्सर कई बार ट्रेनों के रूट में बदलाव या फिर ट्रेनों को रद्द किया जाता है. भारतीय रेल (Indian Railways) ने एक बार फिर से कई ट्रेनों को रद्द किया है. बता दें कि छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बिलासपुर मंडल (Bilaspur Division) से ट्रेनों के रद्द होने को लेकर बड़ी खबर है.
SECR ने फिर ट्रेनों को किया रद्द
मिली जानकारी के अनुसार बिलासपुर SECR ने फिर ट्रेनों को रद्द कर दिया है. इस बीच अलग-अलग दिन 8 ट्रेनें प्रभावित रहेंगी. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर मंडल के अंतर्गत चांपा और सारागांव रोड़ में चांपा-कोरबा-कटघोरा सेक्शन नेशनल हाइवे पर ओवर ब्रिज बनाया जा रहा है. इस बीच निर्माण के लिए गर्डर लांचिंग कार्य के लिए 5 दिन ट्रैफिक कम करके पावर ब्लाक को लेकर काम किया जाएगा.
रद्द होने वाली ये हैं गाड़ियां
1. दिनांक 19, 20, 29 जुलाई व 04 एवं 08 अगस्त 2024 को गाड़ी संख्या 08736 बिलासपुर-रायगढ़ मेमू स्पेशल रद्द रहेगी.
2. दिनांक 20, 21, 30 जुलाई व 05 एवं 09 अगस्त 2024 को गाड़ी संख्या 08735 रायगढ़-बिलासपुर मेमू स्पेशल रद्द रहेगी.
3. 20, 21, 30 जुलाई व 05 एवं 09 अगस्त 2024 को गाड़ी संख्या 08738 बिलासपुर- रायगढ़ मेमू स्पेशल रद्द. रहेगी.
4. 20, 21, 30 जुलाई व 05 एवं 09 अगस्त 2024 को गाड़ी संख्या 08737 रायगढ़- बिलासपुर मेमू स्पेशल रद्द रहेगी.
5. 20, 21, 30 जुलाई व 05 एवं 09 अगस्त 2024 को गाड़ी संख्या 08734 बिलासपुर- गेवरा रोड मेमू स्पेशल रद्द रहेगी.
6. 20, 21, 30 जुलाई व 05 एवं 09 अगस्त 2024 को गाड़ी संख्या 08733 गेवरा रोड-बिलासपुर मेमू स्पेशल रद्द रहेगी.
7. दिनांक 20, 21, 30 जुलाई व 05 एवं 09 अगस्त 2024 को गाड़ी संख्या 08732 बिलासपुर-कोरबा मेमू स्पेशल रद्द रहेगी.
8. दिनांक 20, 21, 30 जुलाई व 05 एवं 09 अगस्त 2024 को गाड़ी संख्या 08731 कोरबा-बिलासपुर मेमू स्पेशल रद्द रहेगी.
ये भी पढ़ें- MP में लाडली बहना स्कीम की अपार सफलता के बाद अब ये CM लेकर आ रहे हैं लाडला भाई योजना, जानिए क्या कहा?
शुरू की जाने वाली गाड़ियां..
1. 20, 21, 30 जुलाई और 5 और 9 अगस्त 2024 को गाड़ी संख्या 08861 गोंदिया-झारसुगुड़ा मेमू स्पेशल बिलासपुर में समाप्त होगी. यह गाड़ी बिलासपुर-झारसुगुड़ा के मध्य रद्द रहेगी.
2. 20, 21, 30 जुलाई और 5 व 9 अगस्त 2024 को गाड़ी संख्या 08862 झारसुगुड़ा- गोंदिया मेमू स्पेशल बिलासपुर से ही गोंदिया के लिए रवाना होगी. यह गाड़ी झारसुगुड़ा-बिलासपुर के मध्य रद्द रहेगी.
ये भी पढ़ें- इस जिले के नगर पालिका कर्मचारियों को 4 माह से नहीं मिला वेतन, अब आंदोलन की तैयारी