Indian Railways: चलती ट्रेन से 65 लाख की हीरे की ज्वेलरी ले उड़े थे चोर, पुलिस ने आरोपी से ऐसे बरामद की ज्वेलरी

Indian Railways Latest News in Hindi: चोरों के बयान के आधार पर जब शेखर को गिरफ्तार कर जब पूछताछ की गई, तो उसने अपने भांजे रोहित के माध्यम से माल खरीदने की बात कबूली. उसके कब्जे से दो हीरे के हार, अंगूठी, झुमके और 10,000 रुपये नकद जब्त किए गए. फिलहाल आरोपी रोहित फरार है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Indian Railways News in Hindi: शिवनाथ एक्सप्रेस (Shivnath Express) में सफर के दौरान 65 लाख रुपये की हीरे की ज्वेलरी चोरी के मामले का जीआरपी ने सोमवार को खुलासा कर दिया. इस मामले में रेलवे पुलिस (GRP) ने ज्वेलरी खरीदने वाले आरोपी को ओडिशा (Odisha) के राउरकेला से गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही आरोपी से चोरी गई पूरी ज्वेलरी बरामद कर ली गई है.

पर्स में रखी ज्वेलरी ले उड़ा था चोर

घटना 4 अप्रैल 2025 को शिवनाथ एक्सप्रेस (18240) में घटी थी, जब गोंदिया से रायपुर की यात्रा कर रही हिना पटेल ने जीआरपी भिलाई में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. महिला यात्री के अनुसार, ट्रेन के कोच HA-1 की सीट संख्या 21 पर सफर के दौरान राजनांदगांव और दुर्ग के बीच उनका लेडीज पर्स चोरी हो गया, जिसमें दो हीरे के हार, चार अंगूठियां, कान के झुमके, एक मोबाइल और 45,000 रुपये नकद थे. चोरी गई कुल संपत्ति की कीमत लगभग 65 लाख रुपये आंकी गई थी.

Advertisement

चोरों ने पुलिस से बताई ये कहानी

इसके बाद पुलिस अधीक्षक (रेल) श्वेता श्रीवास्तव सिन्हा के निर्देशन और उप पुलिस अधीक्षक एसएन अख्तर के मार्गदर्शन में गठित टीम ने मामले में सक्रियता दिखाते हुए जांच शुरू कर दी. इस दौरान पहले संतोष उर्फ अफरीदी और अब्दुल मन्नान को गिरफ्तार किया गया. पूछताछ में इन आरोपियों ने चोरी की गई ज्वेलरी को कोलकाता निवासी रोहित उर्फ गोलू और राउरकेला निवासी शेखर प्रसाद दास को बेचने का खुलासा किया.

Advertisement

पुलिस ने ऐसे बरामद की ज्वेलरी

चोरों के बयान के आधार पर जब शेखर को गिरफ्तार कर जब पूछताछ की गई, तो उसने अपने भांजे रोहित के माध्यम से माल खरीदने की बात कबूली. उसके कब्जे से दो हीरे के हार, अंगूठी, झुमके और 10,000 रुपये नकद जब्त किए गए. फिलहाल आरोपी रोहित फरार है.

Advertisement

पुलिस अधीक्षक (रेल) श्वेता श्रीवास्तव सिन्हा ने बताया कि पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि आरोपी पिछले दो वर्षों में छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली कई ट्रेनों में चोरी की वारदातों को अंजाम दे चुके हैं. उनके खिलाफ जीआरपी भिलाई, बिलासपुर और डोंगरगढ़ में चार अन्य प्रकरण भी सामने आए हैं.

PM Modi Address The Nation: ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार, आज रात 8 बजे देश को संबोधित करेंगे पीएम मोदी
 

Topics mentioned in this article