IND vs SA Raipur Match: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में होने वाले भारत और दक्षिण अफ्रीका के एकदिवसीय क्रिकेट मैच (IND vs SA) ने न सिर्फ खेल प्रेमियों में उत्साह भरा है,बल्कि इसने स्थानीय और बाहरी वेंडर्स के लिए भी कमाई के बड़े अवसर खोल दिए हैं. स्टेडियम में 65,000 से अधिक दर्शकों के पहुंचने की उम्मीद है, जिसके चलते मैच के आसपास लाखों रुपए का कारोबार होने की संभावना है.
India Vs South Africa Match: मैच से पहले सबसे ज्यादा विराट और रोहित शर्मा के नाम लिखे टी शर्ट्स की डिमांड है.
सोलापुर से आई टी-शर्ट टीम को ₹10,000 की आस
मैच के लिए टी-शर्ट,टोपी,चश्मा और झंडे बेचने वालों की एक टीम खास तौर पर महाराष्ट्र के सोलापुर से रायपुर पहुंची है. इस टीम के हर सदस्य को मैच के दिन ₹10,000 तक की कमाई होने की उम्मीद है. वेंडर्स के अनुसार, बाज़ार में विराट कोहली और रोहित शर्मा के नाम वाली टी-शर्ट की बिक्री सबसे ज्यादा हो रही है. टीम की सदस्य चौहान बताती हैं कि उनके साथ 15-20 लोगों की टीम चलती है. वे थोक में ₹15 से ₹20 हज़ार का सामान लेती हैं और एक मैच में करीब ₹10,000 की अतिरिक्त कमाई कर लेती हैं. यह टीम रांची में पिछले मैच के बाद रायपुर पहुंची है और अब यहां से विशाखापट्टनम जाएगी. वे मैच शेड्यूल के अनुसार पहले से ट्रेन टिकट बुक करके यात्रा करते हैं.
Ind vs SA 2nd ODI Match: मैच के दौरान स्टेडियम के आसपास और अंदर चाय-नाश्ता बेचने वालों को भी अच्छे कारोबार की उम्मीद है. नीलेश त्रिपाठी
लोकल स्टॉल वालों को ₹5,000 से अधिक की कमाई की उम्मीद
मैच के मौके पर छत्तीसगढ़ के स्थानीय लोग भी पीछे नहीं हैं. रायपुर और आसपास के जिलों के रहने वाले लोगों ने स्टेडियम के बाहर चाय, नाश्ता और खाने की सामग्री के स्टॉल लगाए हैं. छत्तीसगढ़ के हर लोकल वेंडर्स को मैच के दिन ₹5,000 से अधिक की कमाई होने की उम्मीद है. स्टेडियम के बाहर चाय-नाश्ता स्टॉल लगाने वाले रायपुर के ही परसदा गांव के टीकम भारती कहते हैं कि जब भी मैच होता है, वह स्टॉल लगाते हैं और उन्हें ₹5,000 तक की अतिरिक्त कमाई हो जाती है. पूजा और टीकम की तरह ही करीब 50 से अधिक लोग अलग-अलग स्टॉल स्टेडियम के बाहर लगाए हुए हैं, जिन्हें इस मैच से भी बेहतर कमाई की उम्मीद है. जाहिर है यह मैच न केवल क्रिकेट प्रेमियों के लिए मनोरंजन लेकर आया है, बल्कि यह छोटे व्यापारियों के लिए भी एक बड़ा आर्थिक अवसर साबित हो रहा है.
ये भी पढ़ें: IND vs SA मैच: 'सचिन' पर विराट का जुनून, नागपुर से बाइक से रायपुर पहुंचा जबरा फैन