NDTV खबर का असर ! रसूखदार ने बेसहारा बुर्जुग को किया परेशान तो प्रशासन ने ऐसे की मदद

बीते दिन छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिला मुख्यालय से इंसानियत को शमर्सार करने वाली घटना सामने आई थी. जहां एक दबंग ने बुजुर्ग दंपत्ति को घर पर बुलडोज़र चलाने की धमकी दी थी. रसूखदार की धमकी से बुर्जुर्ग दंपति को इस कदर ठेस पहुंची कि पति इस सदमे को बर्दाश्त नहीं कर पाए. जिसके बाद आनन फानन में उन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया. इस खबर को NDTV ने दिखाया तो प्रशासन तुरंत हरकत में आ गया.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
NDTV खबर का असर! दंबंगों ने बेसहारा बुर्जुग को किया परेशान तो प्रशासन ने ऐसे की मदद

बीते दिन छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिला मुख्यालय से इंसानियत को शमर्सार करने वाली घटना सामने आई थी. जहां एक दबंग ने बुजुर्ग दंपत्ति को घर पर बुलडोज़र चलाने की धमकी दी थी. रसूखदार की धमकी से बुर्जुर्ग दंपति को इस कदर ठेस पहुंची कि पति इस सदमे को बर्दाश्त नहीं कर पाए. जिसके बाद आनन फानन में उन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया. इस खबर को NDTV ने दिखाया तो प्रशासन तुरंत हरकत में आ गया और गरीब दंपति की मदद के लिए सरहानीय कदम उठाया.  NDTV में खबर लगने के बाद गरियाबंद कलेक्टर दीपक अग्रवाल के निर्देश पर SDM ,तहसीलदार और पटवारी ने मौके पर जाकर जांच की. जो रसूखदार ज़मीन को लेकर बुजुर्ग को परेशान कर रहा था उसे भी बुलाय गया.

बुर्जुग दंपति को मिलेगा नया मकान

इसके बाद रसूखदार को समझाइश देने के बाद तय हुआ कि बुजुर्ग को उनके कच्चे मकान के बदले दूसरी जगह पर नया मकान बनाकर दिया जाएगा. जब तक नया मकान बनकर तैयार नहीं हो जाता तब तक बुजुर्ग व उनकी पत्नी अपने पुराने मकान में ही रहेंगे और उन्हें कोई नहीं धमकाएगा. इस दौरान SDM ,तहसीलदार और पटवारी ने जिला अस्पताल पहुंचकर बुजुर्ग की सेहत का भी हाल चाल लिया. प्रशासन से सहायता मिलने के बाद बुजुर्ग दंपति ने राहत की सांस ली और मदद के लिए धन्यवाद दिया. 

Advertisement

रसूखदार की दबंगई से परेशान हुआ था गरीब परिवार 

परिवार ने बताया था कि जिस जगह पर हम मकान बनाकर रहते हैं. उस जगह के लिए हम 22 सालों से नगर पालिका को टैक्स भी जमा करते हैं. नगर पालिका की तरफ से इसके लिए रसीद भी काटी जाती है. कुछ दिनों पहले ही हमें बताया गया कि जिस ज़मीन पर हमारा मकान बना हुआ है वो ज़मीन किसी रसूखदार की है जिसे गोपाल सिन्हा नाम के एक दबंग आदमी ने ख़रीदा है. गोपाल सिन्हा के ज़मीन खरीदने के बाद उसके मुंशी घर आकर मुझे और मेरे पति को लगातार मकान खाली करने की धमकी देते हैं. घर खाली नहीं करने पर बुलडोज़र चलाकर तोड़ने की धमकी दी जाती है. 

Advertisement

जमीन खाली कराने के लिए दी थी बुलडोज़र चलाने की धमकी 

परिवार ने आपबीती सुनाते हुए कहा कि 15 फरवरी को भी उनका मुंशी हमारे घर आया था... और कहने लगा कि यह हमारी जमीन है, तुम इस पर अवैध रूप से रह रहे हो. इसे खाली कर दो नहीं तो कल बुलडोजर लाकर तुम्हारे मकान के ऊपर चलवा देंगे. हमारे घर के सामने के रास्ते पर गेट बना दिया गया है जिससे हमें आने जाने में भी परेशानी का सामना करना पड़ता है. यही नहीं, गोपाल सिन्हा के मुंशी के इस बर्ताव से मेरे पति को सदमा लग गया है.... और वो जिला अस्पताल में भर्ती है. मेरे पति ने सदमे के कारण बोलना भी बंद कर दिया है. अगर मेरे पति को कुछ भी होता है तो उसके जिम्मेदार हमें धमकाने वाले रसूखदार लोग होंगे. इस मामले को लेकर हमने गरियाबंद कलेक्टर के अलावा महिला आयोग में भी शिकायत की हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें : RTE: MP के प्राइवेट स्कूल में फ्री एडमिशन के लिए इस दिन से जमा होंगे आवेदन फार्म, पूरी डीटेल्स जानिए यहा

** मध्य प्रदेश में वन स्टूडेंट वन इनरोलमेंट की प्लानिंग कर रही है सरकार, स्कूल शिक्षा मंत्री से जानिए फायदे

Topics mentioned in this article