Jashpur Crime News: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के जशपुर जिले के बगीचा थाना क्षेत्र के सुलेसा से हत्या का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक व्यक्ति ने बेवफाई के शक में दिनदहाड़े अपनी पत्नी का पत्थर से कुचलकर जान से मार (Killed Wife) डाला. बताया जाता है कि सुलेसा निवासी ढुला राम (38) पूर्व में 9 शादी कर चुका है. सभी पत्नियां उसे छोड़ कर जा चुकी है. मृतका के साथ उसकी दशवीं शादी थी. आरोपी ने अपनी पत्नी की हत्या करने बाद उसे खेत में ही छिपाने की कोशिश की थी.
बगीचा थाना पुलिस ने लिया एक्शन
कैसे हुआ बेवफाई का शक
आरोपी ने बताया कि तीन दिन पहले उसकी पत्नी ने चावल, कपड़ा और खाने का तेल चोरी कर घर से जा रही थी. आरोपी पति को शक हुआ कि ये भी उसे छोड़कर भाग रही है. गुस्से में आकर उसने पत्नी को रास्ते में ही रोक लिया और उस पर पत्थर से हमला कर दिया. पत्थर से कई बार सर कुचलकर उसे मौत के घाट उतार दिया. इसके बारे में किसी को पता न लगे, इसके लिए शव को पत्तियां के निचे ढक दिया.
स्थानीय लोगों ने दी जानकारी
तीन दिन बाद स्थानीय लोगों को अज्ञात शव के बारे में पता चला, तो इसकी सूचना बगीचा पुलिस को दी गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही, आरोपी ढुला राम को गिरफ्तार किया है. मामले की जांच जारी है.
आरोपी पति ढुला राम
ये भी पढ़ें :- Road Accident News: पहले डिवाइडर किया पार, फिर कंटेनर से जा भिड़ी... सांवरिया सेठ जा रहे चार की मौत
आरोपी ने बताई वजह
पत्नी की हत्या करने वाले आरोपी पति ने कहा कि उसे अब पछतावा हो रहा है. उसने कहा कि उसकी पत्नी का किसी के साथ अवैध संबंध था और वह उसे छोड़कर भागने की तैयारी कर रही थी. जब उससे पूछा गया कि इसका पता उसे कब और कैसे चला, तो उसने बताया कि पत्नी तीन दिन से घर की चीजें लेकर बाहर जा रही थी. इसपर उसे शक हुआ कि वे भी उसे छोड़कर भागने की तैयारी कर रही है. पति ने कहा कि पत्नी एक बकरी चराने वाले के साथ भागने की तैयारी में थी.
ये भी पढ़ें :- UTS App Ticket Booking: यात्रियों का सफर हुआ आसान, भोपाल डिवीजन में रेलवे की इस डिजिटल सुविधा का लाखों ने लिया लाभ