Bhairav Baba Temple :रतनपुर में ऐतिहासिक रुद्र महायज्ञ की शुरुआत, 9 दिनों तक होगा आयोजन 

Rudra Mahayagya Chhattisgarh: बिलासपुर ( Bilaspur)जिले के रतनपुर भैरव बाबा मंदिर (Bhairav baba temple) में रुद्र महायज्ञ की शुरुआत हो गई है. पहले दिन कलश यात्रा निकाली गई. नौ दिनों यह आयोजन होगा.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins

Bhairav ​​Jayanti Festival: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर ( Bilaspur) जिले के रतनपुर भैरव बाबा मंदिर (Bhairav baba temple) में रुद्र महायज्ञ (Rudra Mahayagya) की शुरुआत हो गई है. पहले दिन कलश यात्रा निकाली गई. जिसमें भाजपा सांसद और पाटन से प्रत्याशी विजय बघेल (Vijay Baghel) भी शामिल हुए. कलश यात्रा भैरव मंदिर (Bhairav ​​Mandir) से निकलकर ऐतिहासिक दुलहरा तालाब तक पहुंची और जल लेकर खंडोबा मंदिर (Khandoba Mandir) से भैरव मंदिर पहुंची. जहां पूजा पाठ हुई. यह महायज्ञ नौ दिनों तक चलेगा.  

पहले 5  दिनों तक होता था आयोजन 

भैरव मंदिर के महंत पंडित जागेश्वर अवस्थी ने बताया कि पहले यह आयोजन 5 दिनों तक होता था. फिर सात दिनों तक होने लगा. विश्व शांति और जनकल्याण की भावना से किया जाने वाला रुद्र महायज्ञ 3 सालों से नौ दिनों तक किया जाता है और यज्ञ अनुष्ठान चलता है. उत्तर प्रदेश ( Uttar Pradesh) और छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के वैदिक विद्वान और आचार्य नौ दिवसीय अनुष्ठान को संपन्न करेंगे. जिसके आचार्य पंडित गिरधारी लाल पांडेय हैं. साल 2005 से आयोजन हो रहा है. मार्गशीर्ष  कृष्ण पक्ष अष्टमी 5 दिसम्बर को श्री भैरव जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है. 

Advertisement

हर दिन होगी विशेष पूजा 

मंदिर प्रबन्धक पं जागेश्वर अवस्थी ने बताया कि 1 दिसम्बर से भैरव जयंती महोत्सव चल रहा है. जो कि नौ दिसम्बर तक कई धार्मिक और सामाजिक आयोजनों के साथ पूरा होगा. हर दिन भगवान भैरव नाथ की विशेष पूजा की जाएगी. अवस्थी ने बताया कि श्री रुद्र महायज्ञ का उद्देश्य सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय है,कोई भी नागरिक मंदिर में पंजीयन कराकर यज्ञ में यजमान बनकर पुण्य लाभ ले सकते हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें:CG Election: मतगणना के पहले भैरव बाबा के शरण में पहुंचे विजय बघेल, हाई प्रोफाइल सीट पाटन से हैं भाजपा प्रत्याशी
भजन संध्या का भी होगा आयोजन

Advertisement

1 से 9 दिसम्बर तक रात्रि में क्षेत्रीय कलाकारों तथा मानस टोलियों द्वारा प्रतिदिन भजन कीर्तन तथा भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा. साथ ही मंचीय कार्यक्रम भी होंगे. नौ दिनों तक मन्दिर परिसर में स्थित धर्मशाला में निःशुल्क भंडारे की व्यवस्था की जाएगी, ताकि दूर दराज से पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को प्रसाद मिलता रहे. महोत्सव के अंतिम दिन मन्दिर परिसर में भिक्षुकों का चेकअप होगा. उन्हें चश्मा, दवा, चरण पादुका दिए जाएंगे. भैरव बाबा की जन्मोत्सव समारोह को यादगार बनाने क्षेत्र भर के भक्त तैयारियों में जुटे हुए हैं. 


ये भी पढ़ें:CG Election 2023: इस VIP सीट पर वोटों की गिनती के लिए ऐसी होगी सुरक्षा व्यवस्था, यहां से मैदान में हैं पूर्व CM रमन सिंह

Topics mentioned in this article