Chhattisgarh Crime : छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के कांकेर (Kanker) जिले में बीते दिनों एक छात्रा की स्कूल में मौत हो गई थी... जिसके बाद अब ये मामला तूल पकड़ता जा रहा है. दरअसल, घटना प्रयास आवासीय विद्यालय की है. जहां सोमवार को 11वीं कक्षा की छात्रा तीसरी मंजिल से गिर गई थी. छात्रा की मौत के बाद स्कूल में हड़कंप मच गया. आपाधापी में उसे इलाज के लिए भेजा गया, लेकिन उसकी जान नहीं बच सकी. मृतक बच्ची का नाम करिश्मा है. अब करिश्मा के परिजनों का कहना है कि ये आत्महत्या नहीं बल्कि हत्या है. परिजनों ने पुलिस से निष्पक्ष जांच की मांग की है और स्कूल प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाए हैं. इधर, स्कूल प्रशासन ने इसे हादसा बताया है... लेकिन परिजनों ने स्कूल के दावों को साजिश करार दिया है. उनका कहना है कि करिश्मा पढ़ाई में काफी अच्छी थी और उसके बड़े सपने थे. वो आत्महत्या नहीं कर सकती.
परिजनों ने क्या कुछ कहा ?
मृतका के पिता ने बताया कि करीब एक महीने पहले करिश्मा ने अपनी रूममेट की शिकायत हॉस्टल की वॉर्डन से की थी. शिकायत में उसने कहा था कि उसकी रूममेट की 2 छात्राएं पढ़ाई में ध्यान नहीं देतीं और उन दोनों आचरण सही नहीं है. इस बात के बाद से ही दोनों छात्राएं उसे लगातार परेशान कर रही थीं. इस बात की जानकारी हॉस्टल वॉर्डर्न को भी थी लेकिन उन्होंने कोई एक्शन नहीं लिया.
क्या स्कूल ने रची कोई साजिश ?
परिजनों ने स्कूल प्रबंधन पर भी मामले को दबाने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि प्रबंधन गोलमोल जवाब देकर सच्चाई छिपाने की कोशिश कर रहा है. करिश्मा के परिजनों ने पुलिस और प्रशासन से मामले की निष्पक्ष और गहराई से जांच करने की मांग की है. करिश्मा के माता-पिता का कहना है कि आरोपी जो कोई भी हो... उसे जल्द से जल्द सजा मिलनी चाहिए और उनकी बेटी को इंसाफ दिया जाना चाहिए.
ये भी पढ़ें :
साड़ी का पल्लू कसकर महिला के साथ हैवानियत ! बदले के लिए शख्स ने पार की हदें
कलेक्टर ने दिए जांच के आदेश
मामला सामने आने के बाद जिले के कलेक्टर नीलेश क्षीरसागर फॉर्म में आ गए. कलेक्टर नीलेश ने इस मामले की जांच के लिए SDM की अगुवाई में चार सदस्यों की टीम बनाई है. वहीं, पुलिस ने भी परिजनों की शिकायत के आधार पर जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें :
बॉस ने किया रेप तो लड़की ने ऑफिस में की खुदकुशी... WhatsApp ने खोले राज