छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेन्ड्रा-मरवाही जिले के पेंड्रा गौरेला मुख्य मार्ग पर बेखौफ रफ्तार का कहर जारी है, जिसके चलते आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं. रविवार सुबह तेज रफ्तार ट्रेलर वाहन की चपेट में आने से कार सवार एक युवक की मौत हो गई. जबकि 4 लोग घायल हो गए. सभी घायलों को इलाज के लिए बिलासपुर अस्पताल में रेफर किया गया है. आरोपी ट्रेलर चालक मौके से फरार हो गया.
एक युवक की मौत, 4 घायल
रविवार सुबह तेज रफ्तार ट्रेलर वाहन ने सामने से आ रही कार को टक्कर मार दी. इस टक्कर में कार सवार रायपुर निवासी पंकज एनल की मौके पर मौत हो गई. जबकि उनके बेटे अतुल एनल समेत तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. फिलहाल सभी घायलों को इलाज के लिए बिलासपुर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
ये भी पढ़े: नर्मदापुरम के एक गांव में पांच युवक नदीं में डूबे, दो के मिले शव, तलाश जारी
कार्यक्रम में शामिल होने अनूपपुर आए थे पंकज एनल
गौरेला-पेन्ड्रा-मरवाही जिला बनने के बाद वाहनों की आवाजाही बढ़ गई है, लेकिन बाईपास सड़क नहीं होने के कारण खामियाजा छोटे वाहन चालकों को अपनी जान देकर चुकाना पड़ रहा है. जानकारी के अनुसार रायपुर निवासी व्यापारी पंकज एनल अपने परिवार के साथ मध्य प्रदेश के अनूपपुर में किसी कार्यक्रम में आए हुए थे. वहीं, वापस रायपुर जाने के दौरान पेंड्रा के गौरेला में सड़क दुर्घटना के शिकार हो गए.
सभी घायलों का इलाज जारी
प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार, ट्रेलर काफी तेज गति में विपरीत दिशा से आ रहा था और इसी दौरान कार को टक्कर मार दी, जिससे मौके पर ही व्यापारी पंकज एनल की मौत हो गई. जबकि उनके बेटे अतुल एनल सहित कार में सवार आयुष अग्रवाल, अनुराग अग्रवाल को गंभीर चोटें आई हैं.
ये भी पढ़े: छतरपुर : पिता के इलाज के लिए पैसे नहीं जुटा पाने पर बेटे ने लगाई फांसी