गरियाबंद में पेड़ से टकराई कार, 5 लोग घायल; शादी में शराब पीकर जाना पड़ा महंगा!

Gariaband road accident : गरियाबंद (Gariaband) में एक कार पेड़ से टकरा गई है. इस दौरान पांच लोग घायल हो गए हैं. ये लोग एक शादी समारोह में जा रहे थे. तभी रास्ते में सड़क हादसे का शिकार हो गए. कार से शराब की बोतले भी मिली हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

High speed car collides with tree In Gariaband : छत्तीसगढ़ के गरियाबंद (Gariaband)  में शादी समारोह में जा रहे कार सवार सड़क हादसे का शिकार हो गए. उनकी तेज रफ्तार कार एक पेड़ से जाकर टकरा गई. इस दौरान करीब पांच लोग बुरी तरह घायल हुए हैं. हादसे के वक्त नशे में होने की संभावना जताई जा रही है. घायलों की कार से शराब की बोतलें बरामद की गई है. ऐसे में आशंका जाहिर की जा रही है कि शराब भी हादसे की एक बड़ी वजह हो सकती है.

यह सड़क हादसा गरियाबंद जिले के फिंगेश्वर-छुरा मार्ग पर हुआ है. जहां सोमवार की रात एक कार तेज रफ्तार में पेड़ से टकरा गई. हादसे में कार सवार पांच युवक बुरी तरह घायल हो गए. सभी को गंभीर हालत में रायपुर रेफर किया गया है.

Advertisement

घटना सड़कडा के पास हुई, जब माना बस्ती तूता से लोहझर शादी समारोह में शामिल होने जा रहे युवक रास्ते में कार सहित हादसे का शिकार हो गए. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार की रफ्तार काफी तेज थी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि इंजन का हिस्सा तक उखड़ गया. जब पुलिस मौके पर पहुंची, तो कार में शराब की बोतलें भी मिलीं. 

Advertisement

ये भी पढ़ें- ट्रक में 32 पशुओं को ठूंस-ठूंसकर भरा, दूसरे राज्यों में जा रहे थे बेचने; पुलिस ने दो तस्कर पकड़े

Advertisement

घायलों के ये हैं नाम

इस सड़क हादसे में घायलों के नाम क्रमश: इस प्रकार है. ओमकार पटेल, रामखेलावन पटेल, यश पटेल, डेरहा राम लहरे, और मूलशंकर पटेल है.  वहीं, फिंगेश्वर पुलिस मामले की जांच में जुटी है और यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि वाहन किसके नाम पर है और ड्राइवर कौन था.

ये भी पढ़ें- 2600 करोड़ रुपये खर्चने के बाद भी जल जीवन का नहीं पूरा हुआ मिशन, 562 गांवों के अब भी सूखे हैं कंठ

ये भी पढ़ें- MP News: रेस्टोरेंट में हंगामा के आरोपों से घिरे मंत्री पटेल ने किया चौंकाने वाला खुलासा, बताई ये कहानी