हथियार डाल देगी नक्सलियों की उदंति एरिया कमेटी, नक्सल नेता ने पत्र लिखकर किया ऐलान, बताई सरेंडर की तारीख

Naxalites Surrender Letter: गरियाबंद के जंगलों से आई बड़ी खबर उदंती एरिया कमेटी ने दिवाली के शुभ मुहूर्त पर सशस्त्र संघर्ष को हमेशा के लिए विराम देने का ऐलान किया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Naxalites Surrender Udanti Area Committee:छ्त्तीसगढ़ से एक बड़ी खबर है. यहां नक्सलियों को लग रहे करारे झटकों के बाद सरेंडर का दौर जारी है. नक्सली नेता सोनू और रुपेश के सरेंडर करने के बाद अब गरियाबंद में भी नक्सलियों की उदंती एरिया कमेटी ने सशस्त्र संघर्ष को विराम देने का ऐलान कर दिया है. इसके लिए एक पत्र जारी किया है और बताया है कि 20 अक्तूबर यानी दिवाली के दिन हथियार डाल सकते हैं. 

Add image caption here

दरअसल महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में भूपति और बस्तर में सीसी मेंबर रुपेश ने 210 नक्सलियों के साथ सरेंडर किया है. इसके बाद बाकी बचे नक्सली भी न केवल सरेंडर का मन बना रहे हैं बल्कि अब ऐलान भी शुरू कर दिया है. उदंति एरिया कमेटी के नक्सली भी 20 अक्टूबर को अपने सभी साथियों के साथ हथियारों सहित आत्मसमर्पण करने की तैयारी में है, ताकि नई जिंदगी की शुरुआत कर सकें.

इस एरिया कमेटी के सुनील ने एक पत्र जारी किया है. जिसमें उसने अपने नक्सली साथियों को लिखा है कि महाराष्ट्र में सोनू दादा और बस्तर में रुपेश दादा ने साथियों के साथ हथियार सरकार को सौंप दिया है. हथियारबंद संघर्ष को विराम देने के लिए सोनू दादा ने एक बुकलेट जारी किया है. फोर्स का भी भारी दबाव है और आज की परिस्थितियों में सशस्त्र आंदोलन चलाना अनुकूल नहीं है. नक्सली सुनील ने ऐलान किया है कि  हमारी उदंती एरिया कमेटी गरियाबंद में सशस्त्र आंदोलन को विराम देने जा रही है. उसने सारे यूनिट से अपील की है कि वे हथियार लेकर  20 तारीख को आएं. 

SP ने किया स्वागत

एसपी निखिल राखेचा ने इस ऐतिहासिक फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि यह गरियाबंद में स्थायी शांति की शुरुआत है, बाकी नक्सलियों के लिए भी अब पुनर्वास के दरवाजे खुले हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें खौफ का अंत! रुपेश के साथ इन खूंखार नक्सलियों ने भी डाले हैं हथियार, 9 करोड़ 18 लाख का है इनाम, देखें नाम  

ये भी पढ़ें नक्सली रुपेश बोला- साथियों के सुरक्षा की है चिंता, बसवराजू की बात मान लेते तो नहीं होता बड़ा नुकसान 

Advertisement

Topics mentioned in this article