युवती को घसीटकर जंगल ले गए और किया था गैंगरेप, दो आरोपियों को कोर्ट ने दी बहुत बड़ी सजा 

Gangrape Case: आरोपियों ने युवक की पिटाई कर युवती को जंगल में घसीटा,लूटपाट कर उसे धमकाते हुए गैंगरेप की वारदात की थी. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Ghatarani Gangrape Case: छत्तीसगढ़ के गरियाबंद से एक बड़ी खबर है. यहां दोस्त के साथ घूमने के लिए गई एक युवती के साथ गैंगरेप की घटना हुई थी. इस मामले में कोर्ट ने आरोपियों को कड़ी सजा सुनाई है. मामला जिले के फिंगेश्वर थाना क्षेत्र का है. 

ये है मामला

दरअसल साल 2023 को जिले के घटारानी में एक युवती अपने दोस्त के साथ घूमने के लिए गई थी. इन दोनों को अकेला देखकर कुछ युवकों ने मिलकर युवती के दोस्त के साथ मारपीट की, लूटपाट भी की और युवती को घसीटकर जंगल लेकर गए. यहां आरोपियों ने युवती के साथ गैंगरेप किया. इस घटना के बाद आरोपियों के खिलाफ फिंगेश्वर थाना में मामला दर्ज किया गया था. 

ये भी पढ़ें 

कोर्ट ने सुनाई सजा

इस मामले में पुलिस ने दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी कर मामले की जांच में जुट गई थी. फिंगेश्वर थाने में मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने फुर्ती दिखाई.इस पूरे मामले की चार्जशीट कोर्ट में पेश की गई थी. ये मामला तब से अदालत में चल रहा था. अब विशेष न्यायाधीश पंकज कुमार सिन्हा की अदालत ने सभी सबूतों और गवाहों को मद्देनजर रखते हुए दोनों को ही दोषी पाया और दोनों को ही आजीवन कारावास की सजा सुनाई है.   

ये भी पढ़ेंसरेंडर नक्सलियों और पीड़ित परिवारों के लिए PM आवास योजना की पहली किस्त जारी, पक्के आवास का सपना होगा पूरा

Advertisement

ये भी पढ़ें छत्तीसगढ़ ने केरल,पंजाब और बिहार जैसे राज्यों को पछाड़ा, GST संग्रह में बना अग्रणी राज्य 

Topics mentioned in this article