विज्ञापन
This Article is From Jan 16, 2025

Fraud with Women: महिलाओं से हजारों की ठगी मामले में पुलिस का बड़ा एक्शन, पहले बैंक एजेंट और अब अधिकारी भी नपे

Korba Fraud Case: कोरबा जिले में महिलाओं से ठगी के मामले में पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. मामले में एचडीएफसी बैंक और फिन केयर माइक्रो फाइनेंस बैंक के अधिकारियों पर मामला दर्ज किया गया है. आइए आपको इस पूरे मामले के बारे में बताते हैं.

Fraud with Women: महिलाओं से हजारों की ठगी मामले में पुलिस का बड़ा एक्शन, पहले बैंक एजेंट और अब अधिकारी भी नपे
महिलाओं की शिकायत पर पुलिस ने की कार्रवाई

Korba Crime News: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के कोरबा जिले में पुलिस एक्टिव है. फ्लोरा मैक्स कंपनी (Flora Maxi Company Fraud) के जरिए महिलाओं से ठगी के मामले में पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. प्रशासन और पुलिस ने दीपका और कटघोरा क्षेत्र में काम कर रही माइक्रो फाइनेंस कंपनियों एलएनटी बैंक,अन्नपूर्णा बैंक ,सीसस बैंक, नैफिस बैंक और स्पन्दना बैंक के कार्यालयों को सील किया था. 6 एजेंटो पर एफआईआर दर्ज कर विवेचना में लिया हुआ है और एक एजेंट पर महिलाओं से दुर्व्यवहार और शांति भंग की स्थिति को देखते हुए गिरफ्तार किया था. फिर एक बार कोतवाली थाना पुलिस ने एचडीएफसी बैंक और फिन केयर माइक्रो फाइनेंस बैंक के अधिकारियों समेत अन्य आरोपियों पर संगठित साजिश के तहत ठगी का मामला दर्ज किया है.

इस तरह हुई थी महिलाओं से ठगी

थाना कोतवाली में एक महिला ने लिखित शिकायत दी थी कि फिन केयर माइक्रो फाइनेंस बैंक, कटघोरा के प्रबंधक और राधिका कैवर्त ने मिलकर फ्लोरा मैक्स कंपनी के लीडरों के साथ साजिश रचकर बिना जांच-पड़ताल के लोन दिलाने का खेल किया. इसके बदले वे हर लोन पर तीन हजार कमीशन लेते थे. महिला ने आरोप लगाया कि इन लोगों ने उसे अधिक लाभ का लालच देकर 40  की ठगी की. इस शिकायत पर पुलिस ने फिन केयर बैंक प्रबंधक और राधिका कैवर्त के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें :- रायगढ़ में गर्भवती महिला से अमानवीय मारपीट के 5 दिन बाद भी नहीं हुई कार्रवाई, ऐसी हैवानियत नहीं देखी होगी आपने

सामने आया था दूसरा मामला

दूसरी शिकायत में सावित्री पति मानसिंह सेन्द्राम निवासी बाँधापारा लेपरा थाना बांगो ने दर्ज कराया और आरोप लगाया कि एचडीएफसी बैंक के कर्मचारी और प्रबंधक ने मिलकर महिलाओं को 30 हजार रुपये का लोन दिलाने का लालच दिया. उन्होंने फ्लोरा मैक्स कंपनी के प्रोडक्ट्स बेचने और ज्यादा लाभ का वादा कर महिलाओं से पैसा जमा कराया. इसके तहत लगभग 10-15 महिलाओं से 30 हजार रुपये प्रति व्यक्ति जमा कराए गए. महिला के अनुसार, यह पैसा फ्लोरा मैक्स कंपनी में निवेश करवाने और ठगी करने के उद्देश्य से लिया गया था. पुलिस ने इस मामले में एचडीएफसी बैंक के कर्मचारी लखन निषाद, प्रबंधक संतोषी साहू और अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

ये भी पढ़ें :- Gaming App Case: थार की घेराबंदी कर पुलिस ने किया ऑनलाइन सट्टेबाजी के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार, करोड़ों की संपत्ति की चल रही जांच

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close