CG News: तंत्र-मंत्र के जरिए एक लाख से 100 करोड़ बनाने चला था शख्स, पूजा में बैठते ही हो गया कांड !

Chhattisgarh News: दुर्ग के कातुलबोड क्षेत्र का रहने वाला ड्राइवर राजकुमार जायसवाल आर्थिक तंगी से जूझ रहा था. इस परेशानी के बारे में उसने पाटन निवासी अपने दोस्त राजू को बताया. राजू ने उसकी बात सुनकर उसे महाराष्ट्र के छोटू नामक व्यक्ति का नंबर दिया. छोटू ने फिर राजकुमार की बात मुख्य आरोपी मंदा पासवान से करवाई. मंदा पासवान ने प्रार्थी (राजकुमार) को बताया कि वह तंत्र-मंत्र के जरिए पैसे को 100 गुना बढ़ा सकती है. इसी बहकावे में आकर 11 लाख रुपये को 11 करोड़ रुपये में बदलने की डील तय हुई.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins

Fraud News: छत्तीसगढ़ के दुर्ग में तंत्र-मंत्र के जरिए पैसे को 100 गुना बढ़ाने के नाम पर ठगी का सनसनीखेज मामला सामने आया है. ठगी करने वाले आरोपी बाकायदा कार में सवार होकर महाराष्ट्र से दुर्ग पहुंचे थे. आरोपियों ने प्रार्थी से पूजा के सामान के नाम पर एक लाख रुपये मांगे, जिसके बाद उन्होंने मटकी, धूप, दीप सहित तंत्र-मंत्र के कई सामान खरीदे और पूजा की तैयारी शुरू की. लेकिन, पूजा शुरू करने से ठीक पहले आरोपियों ने प्रार्थी से कहा कि सिंदूर नहीं है, जाकर लेकर आइए. जैसे ही प्रार्थी सिंदूर लेने गया, तीनों आरोपी कार में बैठकर एक लाख रुपये लेकर फरार हो गए.

मामले की सूचना मिलते ही पुलिस ने सक्रियता दिखाई और तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि अन्य आरोपी अब भी फरार हैं. यह जानकारी दुर्ग के एएसपी सुखनंदन राठौर ने दी.

ऐसे फंसा जाल में

दरअसल, दुर्ग के कातुलबोड क्षेत्र का रहने वाला ड्राइवर राजकुमार जायसवाल आर्थिक तंगी से जूझ रहा था. इस परेशानी के बारे में उसने पाटन निवासी अपने दोस्त राजू को बताया. राजू ने उसकी बात सुनकर उसे महाराष्ट्र के छोटू नामक व्यक्ति का नंबर दिया. छोटू ने फिर राजकुमार की बात मुख्य आरोपी मंदा पासवान से करवाई. मंदा पासवान ने प्रार्थी (राजकुमार) को बताया कि वह तंत्र-मंत्र के जरिए पैसे को 100 गुना बढ़ा सकती है. इसी बहकावे में आकर 11 लाख रुपये को 11 करोड़ रुपये में बदलने की डील तय हुई.

ऐसे लगाया चूना

महिला के झांसे में आकर प्रार्थी तैयार हो गया और दोनों के बीच 1 नवंबर, यानी एकादशी के दिन पूजा-पाठ करने का समय तय हुआ. तय दिनांक को महिला अपने कहे अनुसार तीन लोगों के साथ दुर्ग पहुंची. तंत्र-मंत्र की पूजा के लिए उसने एक लाख रुपये की मांग की, जो प्रार्थी ने अपने मालिक से उधार लेकर महिला को दे दिए. इसके बाद पुलगांव थाना क्षेत्र के एक मकान में पूजा-पाठ की तैयारी चल रही थी. इसी दौरान आरोपियों ने प्रार्थी से कहा कि सिंदूर नहीं है, जाकर लेकर आइए. जब तक प्रार्थी सिंदूर लेने गया, तीनों आरोपी कार में बैठकर एक लाख रुपये लेकर फरार हो गए.

Advertisement

आरोपी ऐसे चढ़े पुलिस के हत्थे

प्रार्थी जब लौटा तो उसे ठगी का एहसास हुआ. उसने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए घेराबंदी की और शिवनाथ नदी के पास तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि ये तीनों आरोपी महाराष्ट्र के यवतमाल डकैती कांड के भी आरोपी हैं, जिनमें से एक अमरदीप फरारी काट रहा था. आगे की पूछताछ में पता चला कि यह गिरोह लंबे समय से तंत्र-मंत्र के नाम पर ठगी का काम कर रहा था.

यह भी पढ़ें- MP Congress: पचमढ़ी में शुरू हुई कांग्रेस की 10 दिन की पाठशाला, बूथ मैनेजमेंट समेत सीखाए जाएंगे ये गुर

Advertisement

ये लोग लोगों को पैसे बढ़ाने का लालच देकर पूजा में बैठाते और कहते कि “अगर पूजा के बीच में उठे तो पैसा नहीं बढ़ेगा.” इसी दौरान वे पूजा के बहाने पहले से ली हुई रकम लेकर फरार हो जाते थे. पुलिस ने आरोपियों से एक अर्टिगा कार, सात मोबाइल फोन और एक लाख रुपये नकद बरामद किए हैं.

यह भी पढ़ें- CG Politics: नक्सलियों और सरकार के बीच हुई गुप्त डील, पीसीसी अध्यक्ष बैज का सनसनी खेज आरोप

Topics mentioned in this article