Chhattisgarh News: पांच देने पर 10 लाख दूंगा, इस तरह का झांसा देकर करोड़ों ठगे, नौ साल बाद आरोपी गिरफ्तार

Kawardha Crime News: कवर्धा में चिटफंड कंपनी के जरिए रुपये डबल करने का झांसा देकर करोड़ों की ठगी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी नौ साल से इस मामले में फरार चल रहा था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Kawardha News: छत्तीसगढ़ के कवर्धा में करोड़ों की ठगी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वह ठगी के मामले में पिछले नौ साल से फरार चल रहा था. अब पुलिस ने आरोपी पंचू पनधारे को गोंदिया, महाराष्ट्र से गिरफ्तार किया है. आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया.

जानकारी के अनुसार, मामला एक इनामी चिटफंड कंपनी से जुड़ा है, जिसके जरिए रुपये डबल करने का झांसा देकर लोगों से करोड़ों की ठगी की गई थी. आरोपी ने लोगों को लालच दिया कि अगर वे उसे दो या पांच लाख रुपये देंगे, तो वह उन्हें दो के बदले चार र पांच के बदले दस लाख रुपये देगा. इस तरह आरोपी ने 1,440 लोगों को झांसा देकर कुल 1 करोड़ 84 लाख 28 हजार रुपये की ठगी की गई थी. ठगी का शिकार हुए लोगों ने साल 2016 में कवर्धा के भोरमदेव थाना में केस दर्ज कराया था. इसके बाद से आरोपी फरार चल रहा था.

महाराष्ट्र का रहने वाला है आरोपी

मामले की जांच कर रही पुलिस लगातार आरोपी की तलाश में जुटी हुई थी, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिल रहा था. हाल ही में पुलिस को आरोपी पंचू पनधारे पिता मोतीराम पनधारे के बारे में जानकारी मिली, जिसके बाद उसे गिरफ्तार किया गया. पुलिस के अनुसार, आरोपी पंचू जामड़ी कसौली, जिला गोंदिया, महाराष्ट्र का रहने वाला है.    

ये भी पढ़ें: Indore News: मकान हादसे में जान गंवाने वाले मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख का मुआवजा, सीएम ने किया ऐलान

Advertisement


ये भी पढ़ें:  MP News: स्कूल आते ही छत पर जाना पड़ रहा, ई-अटेंडेंस से शिक्षक परेशान, आधे से भी कम आ रहा वेतन, जानें मामला

Topics mentioned in this article