छत्तीसगढ़ में चार IPS अधिकारियों को मिली नई जिम्मेदारी, जानें अब कौन कहां होगा पदस्थ

Chhattisgarh IPS Transfer: छत्तीसगढ़ के रायपुर से प्रशासनिक फेरबदल को लेकर बड़ा अपडेट है. चार आईपीएस अधिकारियों को नई जिम्मेदारी दी गई है. जानें अब कौन कहां पदस्थ होगा. 

विज्ञापन
Read Time: 1 min
छत्तीसगढ़ में चार IPS  अधिकारियों को मिली नई जिम्मेदारी, जानें अब कौन कहां होगा पदस्थ.

Chhattisgarh IPS Transfer News: छत्तीसगढ़ में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया है. चार आईपीएस अधिकारियों को सरकार ने नई जिम्मेदारी सौंपी है.यह खबर देर शाम रायपुर से आई है. आईपीएस दीपांशु कबरा को ADG अजाक और प्रशिक्षण पुलिस मुख्यालय बनाया गया.

यह भी पढ़ें- CG: आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं ने किया प्रदर्शन, अब क्या होगा सरकार का रुख ?

अब इनको यहां की मिली कमान

दीपांशु काबरा ADG पुलिस मुख्यालय अटैच थे. आईपीएस आनंद छबड़ा को आईजी ट्रेनिंग पुलिस मुख्यालय पदस्थ किया गया. आनंद छबड़ा आईजी पुलिस मुख्यालय अटैच थे. आईपीएस ध्रुव गुप्ता को आईजी cctns और scrb PHQ बनाया गया है. ध्रुव गुप्ता पहले आईजी PHQ अटैच थे. आईपीएस अरविंद कुजूर को DIG PHQ से DIG CAF PHQ बनाया गया है.

यहा भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ के बस्तर में दो वाहनों के बीच हुई जोरदार टक्कर, तीन मजदूरों की मौत, तीन अन्य घायल