विज्ञापन

CG News: नक्सल संगठन में पहली बार इसे मिली उत्तर बस्तर की कमान, सिर पर है इतने करोड़ का इनाम

CG Naxal News: हाल ही में कई बड़ी मुठभेड़ में कुछ सीसी मेंबर (सेंट्रल कमेटी सदस्य) मारे गए हैं. जिनके स्थान को भरा गया है. हालांकि इसको लेकर नक्सल संगठन ने अब तक कोई प्रेस नोट जारी नहीं किया है. लेकिन पुलिस विभाग के खुफिया तंत्र के पास यह जानकारी निकल कर आई है.

CG News: नक्सल संगठन में पहली बार इसे मिली उत्तर बस्तर की कमान, सिर पर है इतने करोड़ का इनाम
CG News: नक्सल संगठन में पहली बार; उत्तर बस्तर से इसे मिली कमान, पुलिस की चुनौती बढ़ी, इतना है इनाम

CG News: छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ लगातार चलाये जा रहे अभियान से नक्सलवाद को बड़ा नुकसान हो रहा है. मुठभेड़ में छोटे-बड़े कैडर के नक्सली मारे जा रहे है. जवानों के अभियान और सरकार की नीति से बहुत से नक्सली संगठन छोड़ मुख्यधारा में लौट रहे है. संगठन में बिखराव को देख नक्सली अब इसे संभालने की कवायत में जुड़ गए हैं. बसव राजू के मारे जाने पर संगठन की कमान देवजी को सौप दी गई है, तो वहीं अब बस्तर की कमान हिड़मा के पास है. हिड़मा को पूरे बस्तर का प्रभारी बना दिया गया है. वहीं इस बीच उत्तर बस्तर के जंगल से जो खबर निकल कर सामने आई है उसने पुलिस के कान चौकन्ने कर दिए है. पुलिस की खुफिया तंत्र बताते है कि उत्तर बस्तर के जंगल मे लंबे समय से सक्रिय हार्डकोर नक्सली रामदेर को सीसी मेंबर (सेंट्रल कमेटी सदस्य) बनाया गया है. जो अब पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बन सकती है.

क्यों हुई ये नियुक्ति़?

हाल ही में कई बड़ी मुठभेड़ में कुछ सीसी मेंबर (सेंट्रल कमेटी सदस्य) मारे गए हैं. जिनके स्थान को भरा गया है. हालांकि इसको लेकर नक्सल संगठन ने अब तक कोई प्रेस नोट जारी नहीं किया है. लेकिन पुलिस विभाग के खुफिया तंत्र के पास यह जानकारी निकल कर आई है कि रामदेर को सीसी मेंबर बनाया गया है. हाल के दिनों में पुलिस के सामने आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों ने भी इस बात की पुष्टि की है.

कौन है रामदेर?

मूलतः बीजापुर जिले का रहने वाला रामदेर, नक्सल संगठन से जुड़कर लंबे समय से उत्तर बस्तर उत्तर बस्तर के जंगल में कार्य कर रहा है. इसे उत्तर बस्तर के इलाके में होने वाले नक्सल घटनाओं का मास्टर माइंड बताया जाता है. जिसमें कई जवानों की शहादत भी हुई है. अब इसके सीसी मेंबर बनने से उत्तर बस्तर में नक्सल गतिविधियों में क्या फर्क पड़ेगा यह पुलिस के लिए सोचने का विषय है.

सीसी मेंबर बन जाने के बाद रामधेर को अब नक्सल संगठन सुरक्षा भी दी जाएगी. जिसकी सुरक्षा में तीन लेयर का सुरक्षा घेरा भी होगा. रामदेर जहाँ 40 लाख रुपये का इनामी नक्सली था, वह अब सीसी मेंबर बनने के बाद वह 1 करोड़ का इनामी हो गया है.

ऐसा नहीं कि पुलिस को रामदेर की तलाश नहीं है. पुलिस लगातार अभियान चला कर रामदेर को तलाश रही है. लेकिन वह हर बार बच निकलने में कामयाब रहा है. बीते 16 अप्रैल 2024 में जिले छोटेबेठिया थाना क्षेत्र के हापाटोला-कलपर मुठभेड़ में भी रामधेर के मौजूदगी की सूचना पर ही ऑपरेशन लॉन्च किया गया था. इस मुठभेड़ में छत्तीसगढ़ के इतिहास की पहला सबसे बड़ी पुलिस नक्सली मुठभेड़ हुई थी. जिसमें जवानों ने संयुक्त ऑपरेशन चलाकर 29 नक्सलियों को मार गिराया था. लेकिन इस मुठभेड़ में भी रामदेर अपने सुरक्षागार्ड के साथ बच निकला था.  पुलिस के अनुसार सिर्फ 3 नक्सली ही इस मुठभेड़ में बचे थे जो उस दौरान वहां मौजूद थे जिसमें रामदेर भी था.

पुलिस का क्या कहना है?

कांकेर एसएसपी आई कल्याण एलिसेला का कहना है कि उत्तर बस्तर से पहली बार सीसी मेंबर बनाये जाने की सूचना खुफिया विभाग को मिली है. साथ ही आत्म समर्पण करने वाले नक्सली भी इस बात की पुष्टि कर रहे है, उन्होंने कहा कि रामधेर के सीसी मेंबर बनाए जाने से चुनौती बढ़ेगी लेकिन पुलिस हर चुनौती के लिए तैयार है और नक्सलवाद के खात्मे में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे.

यह भी पढ़ें : NCR की तरह बनेगा SCR, छत्तीसगढ़ के इन शहरों को होगा फायदा, जानिए पूरी डीटेल्स

यह भी पढ़ें : IRCTC New Train Ticket Booking Rules: रेलवे का बड़ा ऐलान, अब इस टिकट के लिए भी तत्काल जैसी व्यवस्था

यह भी पढ़ें : National Lok Adalat: 14 करोड़ रुपये की छूट; MP में 39 हजार से अधिक बिजली संबंधी मामले निपटाए गए

यह भी पढ़ें : Indore के बाद अब जबलपुर में चूहों ने मरीज को कुतरा; मानसिक रोगी का किया ऐसा हाल

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close