Female Naxalite news: एंटी नक्सल अभियान में लगे जवानों को एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है. रिपोर्ट्स के मुताबिक तेलंगाना में एक करोड़ की इनामी महिला नक्सली सुजाता (Sujatha arrested) को सुरक्षाबलों ने गिरफ्तार किया है. सुजाता नक्सलियों की बस्तर डिवीजनल कमेटी की प्रभारी है और सुकमा इलाके में हुई कई बड़ी वारदातों में वांटेड है. अधिकारियों के मुताबिक सुजाता को तब गिरफ्तार किया गया जब वह इलाज के लिए छत्तीसगढ़ से निकलकर तेलंगाना के कोत्तागुड़म गई थी.
बस्तर इलाके में नक्सलियों के प्रेस रिलीज सुजाता द्वारा ही जारी किए जाते थे. उस पर आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ में कुल मिलाकर एक करोड़ का इनाम था. बताया जाता है कि वो हिंदी,अंग्रेजी,तेलगु के साथ-साथ गोंडी भाषा पर भी पकड़ रखती है. लंबे समय से बीमार होने की वजह से वो इलाज के लिए तेलंगाना गई हुई थी. फिलहाल उसकी उम्र 60 साल के आसपास है. पुलिस को सुजाता के जरिए नक्सलियों के बारे में बड़ा इनपुट मिलने की उम्मीद है.
बता दें कि इससे पहले बीते 4 अक्तूबर को छत्तीसगढ़ के बस्तर में एनकाउंटर के दौरान सुरक्षाकर्मियों ने 31 नक्सलियों को मार गिराया था. ये एनकाउंटर नारायणपुर-दंतेवाड़ा अंतर-जिला सीमा पर अभुजमाड़ के थुलथुली और नेंदुर गांवों के बीच जंगल में हुआ था . इस साल अब तक बस्तर क्षेत्र में अलग-अलग मुठभेड़ों में सुरक्षा बलों ने 185 नक्सलियों को मार गिराया गया है. इस क्षेत्र में दंतेवाड़ा और नारायणपुर सहित सात जिले शामिल हैं.
ये भी पढ़ें: MBBS Admission Racket: यूथ कांग्रेस का ये नेता निकला ठग, मेडिकल कॉलेज में दाखिले के नाम पर ऐंठ लिए 40 लाख रुपये