खेत में कंकाल, किसान पहुंचे तो देख कर मच गया शोर ! 'गुमशुदा' की होगी तलाश

Chhattisgarh : किसान पारस राम जब सुबह खेत में धान काटने पहुंचे, तो उन्होंने अलग-अलग जगहों पर तीन नर कंकाल देखे. यह देखकर वह हैरान रह गए और बुरी तरह से घबरा गए. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
सांकेतिक फोटो

Chhattisgarh News : छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के एक धान खेत से नर-कंकाल मिलने से हड़कंप मच गया. हैरान करने वाली बात ये है कि खेत में अलग-अलग जगहों पर कंकाल बिखरा हुआ था. सुबह जब किसान अपने खेत में धान काटने पहुंचे, तो यह भयावह दृश्य देखा. जिसके बाद उनके पैरों तले जमीन खिसक गई. उन्होंने आनन-फानन में कोतवाली पुलिस को इत्तिला दी. घटना सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के दहेजवार गांव की है. मौके पर पहुंची पुलिस मामले को सुलझाने में लग गई है.

खेत में अलग-अलग जगह पड़े कंकाल

घटना सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र से महज 2 किलोमीटर दूर स्थित दहेजवार गांव की है. किसान पारस राम जब सुबह खेत में धान काटने पहुंचे, तो उन्होंने अलग-अलग जगहों पर तीन नर कंकाल देखे. यह देखकर वह हैरान रह गए और घबराते हुए तुरंत सिटी कोतवाली थाने में सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर खेत के आसपास 50 मीटर इलाके को सील कर दिया और फॉरेंसिक टीम के साथ जांच शुरू कर दी.

गुमशुदगी से जुड़ा हो सकता है मामला

धान के खेत में कंकाल 20 मीटर के दायरे में अलग-अलग हिस्सों में पाए गए हैं. मौके पर भारी संख्या में गांव के लोग इकट्ठा हो गए. स्थिति को देखते हुए पुलिस ने बड़ी संख्या में बल तैनात किया है. पुलिस ने संदेह जताया है कि यह मामला जिले के कुसमी थाना में कुछ महीने पहले दर्ज हुई गुमशुदगी की रिपोर्ट से जुड़ा हो सकता है. उस रिपोर्ट में एक महिला और दो बच्चों के लापता होने की शिकायत दर्ज कराई गई थी. हालांकि अब तक उनकी कोई जानकारी नहीं मिल पाई थी.

यह भी पढ़ें : 

बीच सड़क पर 'अश्लील' कपड़े पहनकर निकली युवती, वीडियो वायरल होने पर हुई FIR

पुलिस कर रही बारीकी से जांच

जिले के ASP विश्व दीपक त्रिपाठी ने पुष्टि की है कि खेत में मिले कंकाल तीन व्यक्तियों के हैं और वे काफी पुराने हैं. पुलिस और फोरेंसिक टीम मामले की गहन जांच कर रही है. पोस्टमार्टम और फोरेंसिक रिपोर्ट आने के बाद ही यह स्पष्ट हो सकेगा कि कंकाल कितने पुराने हैं. किसके हैं और यहां कैसे पहुंचे. फिलहाल, पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है.

Advertisement

यह भी पढ़ें : 

मक्के के खेत में हुई हलचल तो जाकर लोगों ने देखा, सीन देख सबके उड़ गए होश

Topics mentioned in this article