Chhattisgarh : किसान ने सीने पर गुदवाया CM साय का चेहरा, कहा - "मैं उनके इस अंदाज़ का हूँ कायल"

Chhattisgarh News in Hindi : रामलखन ने बताया कि वह अम्बिकापुर में जाकर टैटू बनवाने का फैसला किया था, लेकिन उनके पास इतने पैसे नहीं थे. उन्होंने महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना के तहत काम करके एक-एक रुपया जमा किया और फिर टैटू बनवाने के लिए पैसे जुटाए.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Chhattisgarh : किसान ने सीने पर गुदवाया CM साय का चेहरा, कहा - "मैं उनके इस अंदाज़ का हूँ कायल"

Chhattisgarh CM Tattoo : छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के कुनकुरी विधानसभा के एक छोटे से गांव नारायणपुर से एक दिलचस्प खबर सामने आई है. यहां के रहने वाले किसान रामलखन चौहान ने अपने सीने पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का टैटू बनवाया है. रामलखन ने बताया कि वे मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के बहुत बड़े प्रशंसक हैं. CM साय के सरल व्यवहार ने उन्हें बहुत प्रभावित किया. रामलखन ने बताया कि उनकी मुलाकात मुख्यमंत्री से लगभग चार साल पहले हुई थी, जब वे मुख्यमंत्री नहीं बने थे. उस समय वे बगीया में मुख्यमंत्री से मिले थे और उनकी सादगी और सरलता देखकर वह पूरी तरह से उनसे प्रभावित हो गए. तभी से रामलखन ने ठान लिया था कि वह CM साय के प्रति अपने भाव को कुछ खास तरीके से व्यक्त करेंगे.

पाई-पाई जोड़कर लिया ये फैसला

रामलखन ने बताया कि वह अम्बिकापुर में जाकर टैटू बनवाने का फैसला किया था, लेकिन उनके पास इतने पैसे नहीं थे. उन्होंने महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना के तहत काम करके एक-एक रुपया जमा किया और फिर टैटू बनवाने के लिए पैसे जुटाए. उनका कहना है कि टैटू बनवाने के बाद वे बेहद खुश हैं और ये टैटू उनके लिए एक जीवनभर यादगार रहेगा.

Advertisement

ये भी पढ़ें :

• ब्राह्मण 4 बच्चे पैदा करें, ₹1 लाख का मिलेगा इनाम ! MP में राज्य मंत्री विष्णु राजौरिया का ऐलान

Advertisement

 सामने आया पत्रकार मुकेश चंद्राकर के कत्ल का पूरा सच ! SIT ने खोल दी हत्याकांड की परतें

 BJP विधायक के बेटे की शादी में एक नहीं, 61 दुल्हनें हुई विदा ! लोग बोले- नेता हो तो ऐसे 

Advertisement

सोशल मीडिया पर वायरल

अब रामलखन का टैटू बनवाने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस खबर ने काफी लोगों को हैरान करके रख दिया है क्योंकि आमतौर पर किसी नेता के लिए टैटू बनवाने की खबरें कम ही आती हैं.  बता दें कि रामलखन ने विधानसभा चुनाव में भी मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के पक्ष में प्रचार किया था और हमेशा उनका समर्थन किया था.

Topics mentioned in this article