Exit Poll 2023: पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह का दावा- प्रदेश में बनेगी भाजपा की सरकार

Chhattisgarh Exit Poll 2023: पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने दावा किया कि छत्तीसगढ़ में भाजपा पूर्ण बहुमत से सरकार बना रही है. उन्होंने ये भी कहा कि केंद्रीय पर्यवेक्षक और विधायक दल तय करेंगे कि मुख्यमंत्री कौन होगा. 

विज्ञापन
Read Time: 15 mins

पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा (BJP) प्रत्याशी डॉ रमन सिंह (Raman Singh) एक बैठक में शामिल होने के लिए राजनांदगांव (Rajnandgaon) भाजपा कार्यालय पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश में पूर्ण बहुमत से भाजपा की सरकार बन रही है. साथ ही उन्होंने कहा कि केंद्रीय पर्यवेक्षक और विधायक दल तय करेंगे मुख्यमंत्री कौन होगा. 

प्रदेश में भाजपा की सीट बढ़ रही है: डॉ रमन सिंह

डॉ रमन सिंह ने कहा कि  प्रदेश में भाजपा पूर्ण बहुमत से सरकार बना रही है. सीएम कौन बनेगा इस सवाल पर उन्होंने कहा कि केंद्रीय पर्यवेक्षक और विधायक दल तय करते हैं कि मुख्यमंत्री कौन बनेगा. रमन सिंह ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सीट घट रही है और भाजपा की सीट बढ़ रही है.

Advertisement

डॉ रमन सिंह ने कहा- कांग्रेस की 75 सीटों का दावा फेल होता हुआ नजर आ रहा

डॉ रमन सिंह ने आगे कहा कि कांग्रेस का ग्राफ गिर रहा है और 75 सीटों का दावा फेल होता हुआ नजर आ रहा है. एग्जिट पोल में हमें बढ़त मिल रही है.15 सीट के बाद 48 और 46 दिख रहा है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में फिर भाजपा की सरकार बन रही है. एग्जिट पोल के नतीजे में बहुमत दिख रही है. भारतीय जनता पार्टी 3 तारीख को गिनती हो जाने के बाद पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही है. 

Advertisement

मतगणना से पहले राजनीतिक गलियारों में बयान बाजी तेज 

बता दें कि 3 दिसंबर को विधानसभा चुनाव के मतों की गिनती होनी है. हालांकि इससे पहले राजनीतिक गलियारों में बयान बाजी तेज हो गई है. 

Advertisement

ये भी पढ़े: रिजल्ट से पहले 'राम राजा' के दरबार में पहुंचे प्रहलाद पटेल, संगठन महामंत्री ने भी किया दर्शन